Tamannah Bhatia TV debut : तमन्ना भाटिया बनेंगी तेलुगू कुकिंग शो होस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

तमन्ना भाटिया करेंगी कुकिंग शो होस्ट


कुछ रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना भाटिया ने एक कुकिंग शो में होस्ट की तरह एग्रीमेंट साइन किया है जो जल्द ही जैमिनी टीवी पर आना शुरू होगा।
Advertisment

इस शो की अनाउंसमेंट भी जल्द ही होने की उम्मीदें हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल टॉलीवुड नेट की एक रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना शो के लिए जल्दी ही शूटिंग शुरू करेंगी।
Advertisment

अप्रैल में जैमिनी टीवी पर आने वाले इस कुकिंग शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया गया था। उन्होंने बताया कि विनर को ₹25 लाख इनाम दिए जाएंगे।

तमन्ना भाटिया की अगली फिल्में

Advertisment

तमन्ना भाटिया को जल्द ही तेलुगु फिल्मों में देखा जाएगा। उन्होंने सोमवार को तेलुगू फिल्म मेट्रो जो अंधाधुन का रीमेक है कि शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में नाभा नातेश इस फिल्म में नाभा नातेश और निथिन जैसे स्टार देखने को मिलेंगे।
Advertisment

फिल्म की टीम ने शूटिंग को हैदराबाद में सोमवार से चालू कर दिया है। इसका जरूरी के साथ दुबई में पिछले साल शूट हो चुका था।

नितिन इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का किरदार निभाएंगे जो कि एक दृष्टिहीन संगीतकार था और एक मर्डर मिस्ट्री में फँस जाता है। नाभा नातेश राधिका आप्टे का किरदार निभाएंगी और तमन्ना भाटिया तबु के किरदार में देखने को मिलेंगी।
Advertisment


कुछ समय पहले रामाकृष्णन को तबु का किरदार देने की बात चली थी हालांकि यह बातें महज अफवाह मानी जाती है क्योंकि मेकर्स ने कहा कि वह सबसे पहले तमन्ना के पास ही गए थे।
Advertisment

पिछले साल एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था कि उन्हें नेगेटिव रोल्स में दिखने में अच्छा लगता है। इस फिल्म का रिमेक एम गांधी द्वारा बनाया जाएगा जिसमें म्यूजिक महाती सागर और कैमरा हरि के वेदांत द्वारा संभाला जाएगा।
एंटरटेनमेंट