Advertisment

Dobaaraa Release Date: तापसी पन्नू की दोबारा फिल्म की रिलीज़ डेट

author-image
Swati Bundela
New Update

इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा एक्टर पावैल गुलाटी भी हैं जो कि तापसी के साथ इनकी थप्पड़ फिल्म में इनके साथ नज़र आये थे। तापसी पन्नू दोबारा फिल्म की मेकिंग के दौरान अपने फैंस को अपडेट रखती थीं इनके सोशल मीडिया के ज़रिये। 

Advertisment

इन्होंने कई बार अनुराग कश्यप के वीडियोस भी शेयर किये और एक वीडियो में यह एक बार अनुराग के साथ अपनी परफॉरमेंस डिसकस कर रही थीं। अनुराग इस में कह रहे थे कि इनकी परफॉरमेंस के लिए इन्हें मैडल मिलना चाहिए। अपडेट देखते देखते फैंस भी उप एक्साइटेड हो चुके हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे थे।  

दोबारा फिल्म  की रिलीज़ डेट क्या है?

दोबारा फिल्म कश्यप की तापसी पन्नू के साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले इन्होंने 2018 में मनमर्ज़ियाँ और सैंड की आँख की थी। दोबारा फिल्म अब रिलीज़ के लिए एकदम तैयार है और मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट 19 अगस्त 2022 की फाइनल की है।

Advertisment

जैसे कि अब सभी सभी फिल्में वापस से थिएटर में रिलीज़ होने लगी हैं यह फिल्म भी बड़ी स्क्रीन पर ही रिलीज़ की जाएगी। न्यूज़ है किथिएटर के रिलीज़ के पहले फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी चलायी जाएगी।  फेस्टिवल की अपडेट देते हुए ऑर्गेनाइज़र्स ने पोस्ट किया था कि “The highly anticipated DOBAARAA, directed by Anurag Kashyap and starring award-winning actress Taapsee is being premiered at the #LIFF2022 and is a testament of its new-age, cutting edge narrative being wholly loved and applauded all over the world.”

दोबारा फिल्म के प्रोडूसर शोभा कपूर और एकता कपूर हैं। यह कल्ट मूवीज की पहली फिल्म है।ऑर्गेनाइज़र्स ने इसके साथ ही लिखा कि “Dobaaraa is produced by Shobha Kapoor & Ektaa R Kapoor (Cult Movies, under Balaji Telefilms) and Sunir Kheterpal & Gaurav Bose (Athena). This is the first film under Cult Movies, a wing of Balaji Films, and a new film division which is set to tell compelling, edgy & genre-bending stories,”

तापसी की और कौन सी फिल्म आने वाली है?

Advertisment

तापसी फ़िलहाल इनकी फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म यह और भारत की महान  महिला क्रिकेटर मिताली राज के ऊपर है। इसकी तैयारी की फोटोज वीडियोस भी तापसी अपने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और अपनी लाइफ के बारे में अपडेटेड रहती हैं।  

तापसी पन्नू की एक्टिंग जर्नी कैसी रही है?

एक संक्षिप्त मॉडलिंग करियर के बाद, पन्नू ने हिंदी सिनेमा में प्रमुखता प्राप्त की क्योंकि उन्होंने 2010 की तेलुगु फिल्म, झुम्मंडी नादम और 2011 की तमिल फिल्म, आदुकलम के साथ अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म से शुरुआत की और द गाजी अटैक और मुल्क फिल्मों के बाद व्यावसायिक रूप से सफल अभिनेत्री बन गईं। 

Advertisment

फिल्म में उनके अभिनय को भी समीक्षकों द्वारा सराहा गया था। तापसी पन्नू ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है।

न्यूज़
Advertisment