Advertisment

Shabaash Mithu Trailer Out: तापसी पन्नू को मिली तारीफें

author-image
Swati Bundela
New Update

Shabaash Mithu Trailer Out

Advertisment

इसके ट्रेलर को देख बहुत खुश हैं और बड़ी स्क्रीन पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं। सभी इस ट्रेलर को विनर कह रहे हैं। ट्रेलर में सबसे जरुरी मुद्दा जो बताया गया है वो है महिला और पुरुष में क्रिकेट को लेकर भेद भाड़। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बेसिक चीज़ें जैसे कि स्पोर्ट्स टी शर्ट भी महिलाओं को पुरुष की पहनने दी जाती हैं।  

ट्रेलर से समझ आता है कि मिताली ने इतना नाम तो कमाया लेकिन उसके पीछे इन्होंने कितनी मेहनत की और क्या कुछ झेला है। ट्रेलर में दिखाया गया कि जब मिताली ट्रैनिग के लिए जाती हैं तब इन्हें कितनी बुरी तरीके से बुली किया जाता है। जब यह अपने बेसिक अधिकार की मांग करती हैं जब कैसे महिला क्रिकेटर्स को लेकर मजाक बनाया जाता है।  

फिल्म में मिताली राज के बचपन का रोल जिस चाइल्ड एक्टर ने प्ले किया है उसको भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।  यह फिल्म का इंतज़ार लम्बे समय से तापसी के और मिताली के फैंस कर रहे हैं। जबसे मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की है और भी ज्यादा फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी है।  

Advertisment

Release Date 

फिल्म 15 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी यानि कि कुछ ही दिन बाद अगले महीने में ही। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिठू का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है तापसी पन्नू ने 2019 में मिथाली राज के जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट के साथ अपने जुड़ने की घोषणा की थी। यह फिल्म पहले फरवरी 2021 में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज़ करने की तरीक आगे बढ़ा दी गयी थी। 

इस फिल्म में महिला क्रिकेटर की लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताया है। उनकी कठिनाईयां से कामियाबी तक पहुँचने के सफर के बारे में बात की है। मिताली राज को खेल जगत में महिला क्रिकेट टीम का तेंदुलकर भी कहा जाता है। जो अपने आप में काफी बड़ी बात है। मिताली ने कुछ ही सालों में अपने नाम कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं।

Shabaash Mithu
Advertisment