Katrina Vicky Wedding: शादी के कारण मंदिर का रास्ता हुआ ब्लॉक, कम्प्लेन हुई फाइल

Swati Bundela
07 Dec 2021
Katrina Vicky Wedding: शादी के कारण मंदिर का रास्ता हुआ ब्लॉक, कम्प्लेन हुई फाइल

Katrina Vicky Wedding: कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर अभी सब बेहद एक्साइटेड हैं और राजस्थान में लोगों ने आना शुरू कर दिया है। राजस्थान में कैटरीना के शादी के लिए आलीशान किला बरवारा बुक किया गया है। इसके अलावा कई सारे रस्ते भी एक हफ्ते के लिए सेक्योरिटी रीज़न की वजह से बंद कर दिए गए हैं। ऐसा ही एक रास्ता है चौथ माता मंदिर का जो कि राजस्थान का एक फेमस मंदिर है।

कैटरीना विक्की की शादी राजस्थान के कारण मंदिर का रास्ता हुआ ब्लॉक, कम्प्लेन हुई फाइल


1. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी बड़ी शादी के लिए एकदम तैयार हैं। यह कल रात इनकी शादी कि जगह बरवारा फोर्ट पर पहुंच गए थे। आज सामने आया कि राजस्थान के एक एडवोकेट ने इनके खिलाफ कम्प्लेन फाइल कर दी है।

2. विक्की और कैटरीना एक दिन बाद 9 दिसंबर को राजस्थान के आलीशान किले बरवारा में शादी करने वाले हैं। इसको लेकर इनके शादी के फंक्शन चालू हो चुके हैं। इसके चलते एक फेमस मंदिर जिसका नाम चौथ माता मंदिर है का रास्ता बंद कर दिया गया है।

3. इसको लेकर राजस्थान के एक एडवोकेट नेत्रबिन्द सिंह जादौन ने कम्प्लेन फाइल की है और कहा है कि कैटरीना की शादी को लेकर पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है और लोग मंदिर नहीं जा पा रहे हैं।

4. यह एक बहुत पुराना और भव्य मंदिर है और इस में कई लोग रोजाना आते जाते हैं। यह 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए शादी को लेकर।

5. सबसे पहले आपको बता दें की, कल मुंबई और जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ के परिवार वाले नजर आए थे जिसमे शामिल हैं उनकी बहन नताशा, इसाबेल, और उनके भाई।

6. इसके साथ ही कैटरीना की दोस्त और डिजाइनर अनाहिता श्रॉफ भी जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं थी, अनाहिता शादी से कुछ दिन पहले भी कई बार कैटरीना के घर में नजर आईं थी।

7. जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह, अंगद बेदी, पत्नी नेहा धूपिया और बेटी नजर आए। इसके साथ ही इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी नजर आईं।

अगला आर्टिकल