Advertisment

थप्पड़ -साइन ऑफ़ लव या हिंसा की निशानी

author-image
Swati Bundela
New Update
तापसी पन्नू की मूवी थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज़ हुए काफी समय हो चूका है और इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा तहलका मचा रखा है। तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी,2020 को रिलीज़ हो रही है । ऑडियंस को इस फिल्म की रिलीज़ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है । यह फिल्म महिलाओं के साथ समझौतों के नाम पर हो रही घरेलु हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाती है । जैसा की फिल्म के नाम से ही पता चलता है थप्पड़, क्या किसी महिला को भरी सभा में थप्पड़ मार देना सही है? उस थप्पड़ को भुलाकर अपने आत्म-सम्मान के साथ समझौता करने के लिए दुनिया का कहना क्या सही है ?

Advertisment

समझौता करना पत्नी के लिए ही ज़रूरी नहीं



क्यों लड़कियों को हमेशा से यह सिखाया जाता है की एक रिश्ते को बनाये रखने की ज़िम्मेदारी सिर्फ उनकी है ? क्यों कहा जाता है मार -पीट भी प्यार की ही एक निशानी है ? क्यों समझौते की उम्मीद हमेशा लड़कियों से ही की जाती है ? शादी जैसे पवित्र बंधन को निभाने की ज़िम्मेदारी दोनों ही पति -पत्नी की होती है फिर समझौते की उम्मीद सिर्फ पत्नी से क्यों की जाती है ?

Advertisment


शी दपीपल टी वी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो महिलाओं की आवाज़ दुनिया तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है पर आज पहली बार थप्पड़ मूवी के ऊपर हम हमारे देश के कुछ लड़कों की राये हम जानेंगे शीद पीपल  पर ।

आजकल के लड़कों की राये

Advertisment


अनुराग गुप्ता जो इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से फाइनल ईयर लॉ के स्टूडेंट है उनका कहना की वो सहमत हैं इस मूवी से की थप्पड़ भी वायलेंस का ही एक हिस्सा है और खासतौर पर महिलाओं के साथ डोमेस्टिक वायलेंस को बढ़ावा देता है पर इस मुद्दे पर मूवी बनाना उनके अनुसार इस मुद्दे के लिए जागरूकता फैलाने से ज़्यादा इसे उन महिलाओं के लिए फायदेमंद बनाएगा जो विक्टिम नहीं है और फेक केसेस को बढ़ावा देती हैं । विक्टिम कोई भी हो सकता है मेल भी और फीमेल भी ।

Advertisment


एम ऐ इंग्लिश के स्टूडेंट अम्बर पाठक का कहना है की थप्पड़ मारना बहुत गलत है, किसी भी रिश्ते की नीव उस रिश्ते के प्यार पर डिपेंड करती है और रेस्पेक्ट और डिगनिटी प्यार के दो ज़रूरी पेह्लूं है इसलिए फिल्म में उठाया गया यह मुद्दा उनके अनुसार बिलकुल सही है ।

Advertisment


अमृतसर के खालसा सोल्लगे से लॉ के छात्र प्रभजोत का कहना है की औरत चुप चाप एक नए घर में जाकर आसानी से सब हालातों से समझौता कर लेती है पर एक आदमी सिर्फ अपने वर्क प्रेशर में आकर अपनी पत्नी पर हाथ उठा देता है जो की बिलकुल गलत है । पर यही सिचुएशन अगर लड़की के पक्ष में होती यानी अगर पत्नी ने अपने पति पर हाथ उठाया होता तो समाज का क्या नजरिया होता ?

Advertisment


और आखिर में एक कंटेंट राइटर मनीष पांडेय कहते हैं की चाहे थप्पड़ हो या किसी भी तरह की हिंसा । किसी भी तरह की हिंसा गलत है । उनके अनुसार महिला किरदार ने बिलकुल सही किया जिसके बाद उसके सामने उसके पति का असली चेहरा सामने आया ।



आजकल के इस मॉडर्न समय में सिर्फ बोलने के लिए समानता नहीं होनी चाहिए। समानता असलियत में भी होनी चाहिए । हर रिश्ते की गरिमा को बनाये रखना दोनों पति -पत्नी के हाथों में होना चाहिए और दोनों एक रिश्ते की सफलता के लिए ज़िम्मेदार होने चाहिए न की सिर्फ महिलाओं से ही हर बार समझौतों और झुकने की उम्मीद की जानी चाहिए ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment