The Kashmir Files Trailer Released: द कश्मीर फाइल्स का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनुपम खेर ने बताया वो हर सीन के समय रोएं

author-image
Swati Bundela
New Update


आज अनुपम खेर स्टारर "द कश्मीर फाइल्स" का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर पोस्ट करके दी है।अनुपम खेर ने ट्रेलर शेयर करते हुआ लिखा- ये है #TheKashmirFiles का हृदय विरादक ट्रेलर। अगर इसने आपको नहीं झकझोरा तो फिर .....
@vivekagnihotri
@ZeeStudios_

Advertisment

The Kashmir Files Trailer Released

अनुपम खेर ने बताया यह फिल्म इतनी इमोशनल है कि वो हर सीन के समय रोएं। वो खुद भी कश्मीरी पंडित है जिनका पहले नाम पुष्कर नाथ था और फिल्म में भी यहीं नाम है। पर विवेक अग्निहोत्री का उन्हें कास्ट करने का कारण उनका वैश्विक स्तर पर  प्रसिद्ध एक्टर होना और वह सिर्फ उन्हें ही इस रोल में इमेजिन कर सकते है।  

कश्मीर फाइल्स की स्टोरी क्या है?

कश्मीर फाइल्स अपकमिंग इंडियन हिंदी लैंग्वेज फिल्म है जिसे विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे है और अभिषेक अग्रवाल प्रोडूस कर रहे है। इस फिल्म में मिथुन चक्रबोर्ती और अनुपम खेर स्टारर है जिसमें दरशन कुमार, पल्लवी जोशी, मृणाल कुलकर्णी भी है, जो 11 मार्च 2022 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

यह शॉकिंग, ब्रुटली ऑनेस्ट, दिलचस्प फिल्म ट्रू स्टोरीज पर बेस्ड है। 1990 की शुरुआत में कश्मीरी विद्रोह के कारण कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी बयां करती फिल्म के द्वारा दर्शकों को कश्मीर जेनोसाइड के विक्टिम्स की स्टोरी बताई जाएगी।

Advertisment

टेरर, कन्फ्यूजन, पैनिक से भरे हुए उस समय की कश्मीर की तस्वीर दर्शको को दिखाने की कोशिश की जाएगी। फिल्म में ट्रेलर इमोशंस से भरे हुए रोलरकॉस्टर की तरह है। बता दें इस फिल्म की रिलीज़ को रोकने के लिए फिल्म-मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री को थ्रेट्स और वल्गर कॉल्स मिलने शुरू हो गए थे। उन्हें फिल्म बनाने के लिए जान से मारने की धमकियाँ  मिल रही थी। इसके चलते उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद नोट लिखके शेयर की है।











न्यूज़ एंटरटेनमेंट