New Update
/hindi/media/post_banners/C8Hatr7e0eyGzIan2s03.jpg)
ईशा देओल की कमबैक फिल्म से जुड़ी 10 बातें
1. ईशा देओल 9 साल बाद एक दुआ फिल्म से अपना कमबैक कर रही है। एक दुआ की पोस्टर और ट्रेलर दोनों रिलीज हो चुकी हैं।
2. ईशा देओल इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। हाल ही में ईशा ने अपने पति भरत तख्तानी के साथ ईशा फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस को लांच किया था।
3. इस मूवी को डायरेक्ट राम कमल मुखर्जी कर रहे है।
4. ईशा ने अपने कमबैक फिल्म की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। वही यह फिल्म 26 जुलाई को वोट सेलेक्ट पर प्रीमियर होगी।
5. ईशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए जानकारी दी और लिखा भारत ईशा फिल्म्स बैनर के अंदर अपनी फिल्म की पहली लुक रिवील कर रहे है।
6. इस फिल्म में ईशा देओल एम भूमिका निभा रही है, जिसका नाम अबीदा है। एक दुआ में मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई जा रही है। जिसमें अभिदा के पति कैब ड्राइवर है, जो पैसे की समस्या को दूर करने के लिए काफी संघर्ष करते हैं। वही इसमें अपनी बेटी दुआ को इक्वल प्यार दिलवाने के लिए संघर्ष करती है।
7. इंस्टाग्राम के जरिए उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताया कि जब मुझे एक अभिनेत्री के रूप में 'एक दुआ' के लिए संपर्क किया गया, तो मुझे स्क्रिप्ट के साथ गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे बस इतना पता था, मुझे फिल्म का समर्थन करना है, और एक निर्माता के रूप में भी इसके साथ जुड़ना चाहता हूं।"
8. ईशा इस फिल्म के अलावा अजय देवगन के साथ वेब सीरीज रूद्र में भी दिखाई देंगी। ईशा ने हाल ही में फिल्म में काम करने के बारे में कहा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना अच्छा लगता है जिससे मैं कुछ नया सीख सकती हूं। मैं अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। लंबे समय के बाद अजय देवगन के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।