Advertisment

सनी लियोन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप। जानें केस से जुड़ी 7 बातें।

author-image
Swati Bundela
New Update

सनी लियोन धोखाधड़ी केस : अभिनेत्री सनी लियोन पर एक ईवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ईवेंट मैनेजर आर सियस का कहना है कि एक्ट्रेस सनी लियोन ने उनसे दो इवेंट्स के लिए 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया। सनी पर लगे इस आरोप की हर तरह काफी चर्चा है।

Advertisment

सनी लियोन ने खुद पर लगे इस आरोप को बिल्कुल गलत बताया है। यहाँ इस केस से जुड़ी 7 बातें बताई गई हैं, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

1. पेरुम्बवूर (Perumbavoor) के आर सियस (R Shiyas) नाम के एक ईवेंट मैनेजर (event manager) ने सनी लियोन (Sunny Leone) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सनी पर पूरे 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

2. सनी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप को केरल क्राइम ब्रांच हैन्डल कर रही है। सनी लियोन जब शनिवार को केरल के पुवार रिज़ॉर्ट (Poovar resort) में थीं तब केरल क्राइम ब्रांच ने उनसे घंटों पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी का आरोप लगने से, सनी पर आईपीसी की धारा 420 (Section 420 of IPC) के तहत शिकायत दर्ज़ कर ली गई है।

Advertisment

3. ईवेंट मैनेजर आर सियस का कहना है कि एक्ट्रेस सनी लियोन ने उनसे दो इवेंट्स के लिए 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया। कोची में होने वाले इन दो इवेंट्स में से एक इनॉगरल फ़ंक्शन (inaugural functions) और एक वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का फ़ंक्शन था, जो सनी को 2019 में अटेन्ड करना था।

4. 2019 में ईवेंट मैनेजर द्वारा बार-बार ईवेंट की तारीकें बदल दिए जाने के कारण सनी लियोन वेलेंटाइन डे के फ़ंक्शन को अटेन्ड नहीं कर पाई थी। यह बात सनी ने अपने ट्वीट के ज़रिए भी लोगों से कही थी।



Advertisment

5. केरल क्राइम ब्रांच द्वारा सनी लियोन से पूछताछ करने पर पता चला की ईवेंट को पाँच बार पुनर्निर्धारित (rescheduled) किया गया था। जिस कारण सनी इवेंट्स को अटेन्ड नहीं कर पाई थी। इसी के साथ सनी ने बताया कि पहले हुई बात के अनुसार ईवेंट के संयोजक (event organisers) को ईवेंट से दस दिन पहले उन्हें 12.5 लाख रुपये देने थे। मगर सनी को कोई भी पैसे नहीं दिए गए।



6. सनी लियोन ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। और उनपर लगा यह आरोप बिल्कुल गलत है। इसी के साथ, सनी से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि सनी के मैनेजर ने ईवेंट के पैसे लिए थे, और उन्होंने ईवेंट के मैनेजर से सनी के साथ तय तारीकों में ईवेंट करने को भी कहा था। मगर इस बात पर ईवेंट मैनेजर ने हामी नहीं दी थी।

Advertisment


7. अब पुलिस सनी लियोन और ईवेंट मैनेजर के बीच व्हाट्सअप पर हुई बातचीत को निकालने के प्रयास में लगी हुई है। ताकि सही चीजें सबके सामने आ पाएँ, और दोषी को नियम के अनुसार सजा मिल सके।

Advertisment






सनी लियोन धोखाधड़ी केस
Advertisment