बाप बेटी की ये तस्वीर आपका दिल पिघला देगी

author-image
Swati Bundela
New Update
रत्ना नगसेप्पम और उनके पिता इस मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं ।

यह पिक्चर जो बेटी और पिता की आंखों में गर्व को दर्शाती है, अब अभिनेत्री रवीना टंडन और अथिया शेट्टी सहित सैकड़ों लोगों को हैरान कर रही हैं और यही कारण है कि अब इसे कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।

एक पिता के लिए प्राउड मोमेंट


“रत्ना नगसेप्पम, मणिपुर के इम्फाल की डिप्टी एसपी। उनके पिता इस पिक्चर में उनकी यूनिफार्म पर स्टार्स गिन रहे हैं और रत्ना गर्व से अपने पिता की आँखों में ख़ुशी देख रही थी, ”एक ट्विटर यूजर ने लिखा और पिक्चर को शेयर किया। उन्होंने पोस्ट पर मणिपुर पुलिस और एक अन्य ट्विटर यूजर मोहुल घोष को भी टैग किया।

पिता की आँखों में इस ख़ुशी पर कमेंट करने के लिए इसे "खूबसूरत" तस्वीर कहने से लेकर ट्विटर पर लोगों ने हर तरह से कमैंट्स की बौछार लगा दी।

Advertisment

आजकल ऐसा कोई काम नहीं जिसमे किसी बेटी ने अपनी उपलब्धि का परचम नहीं लहराया । यह तस्वीर उन सभी लोगों के मुँह पर एक करारा जवाब है जो बेटी को बोझ समझते है या उसे पैदा होने से पहले ही मार देते हैं । बेटा और बेटी एक सामान है और दोनों हर चीज़ में सामान हक़ रखते हैं ।

यकीनन यह मोमेंट उस पिता के लिए एक प्राउड मोमेंट होगा और उस बेटी के लिए भी जिसने इस दुनिया में अपनी पहचान बनाकर खुद को साबित किया ।
पेरेंटिंग