Tiku Weds Sheru Poster Release: अवनीत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का पोस्टर हुआ रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update

कंगना रनौत ने टीकू वेड्स शेरू के पोस्टर को लेकर क्या कहा?


कंगना ने इस फिल्म के पहले लुक का पोस्टर शेयर करते हुए इनके इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज ही इनको पद्मा श्री अवार्ड दिया गया है और आज ही इनकी पहली फिल्म प्रोडूसर के तौर पर जो कि आने वाली है उसका पोस्टर रिलीज़ हुआ है। इसके बाद इन्होंने हिंट भी दी कि यह फिल्म थिएटर में भी रिलीज़ की जाएगी और लिखा जल्द ही थिएटर में मिलेंगे।

अवनीत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का पोस्टर हुआ रिलीज़ (Tiku Weds Sheru Poster Release)

Advertisment

इस पोस्टर में नवाज़ुद्दीन ने हरे रंग का कुरता पहना है और इनके कंधे पर सफ़ेद बिल्ली बैठी है औऱ अवनीत ने पिंक कलर का हैवी सूट पहना है। अवनीत कौर काफी फेमस हैं और इनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग बहुत है। इन्होंने इससे पहले अलादीन नाम तो सुना होगा सीरियल में काम किया है। इस फिल्म में इनका पूरा नाम तस्लीम खान रखा गया है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का अलग से भी पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिस में इन्होंने लिखा है कि हम मिलते हैं तो दिल से मिलते हैं वरना हम सपने में भी नहीं मिलते। इस में इनका नाम शीराज़ खान है यानि कि शेरू।

अभी कुछ दिन पहले ही कंगना ने इनकी दिवाली की फोटो शेयर की थीं जिस में यह इनके मणिकर्णिका ऑफिस की पूजा कर रही थीं। इस में इन्होंने लिखा था कि दिवाली जैसी एक्ससिटेमेंट और किसी चीज़ की नहीं होती है। अगले हफ्ते मेरी पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू का पोस्टर रिलीज़ होने वाला है। इन्होंने यह भी लिखा कि यह इस शहर में खाली हाँथ आयी थीं और पीछे देखकर इनको लगता है इन्होंने कितना कुछ हासिल कर लिया है।

कंगना ने हाल में ही इनकी फिल्म तेजस की शूटिंग भी खत्म की है और इसके अलावा यह कई और फिल्मों पर भी काम कर रही हैं जैसे कि मणिकर्णिका रिटर्न्स, इमरजेंसी, धक्कड़ और सीता।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट