टोक्यो ओलंपिक के अक्ष्यक्ष देंगे इस्तीफा : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) और पैरालिम्पिक्स आयोजन समिति (Paralympics Organising Committee) के अक्ष्यक्ष योशिरो मोरी शुक्रवार को अपना इस्तीफा देंगे। इस इस्तीफे की पुष्टि संबद्ध प्रेस (Associated Press) ने की है।
83 वर्षीय जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और टोक्यो ओलंपिक व पैरालिम्पिक्स आयोजन समिति के अक्ष्यक्ष योशिरो मोरी का जापान और बाहर के देशों में कड़ा विरोध किया गया। योशिरो मोरी ने महिलाओं पर एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा थी कि महिलायें बहुत ज्यादा बोलती हैं क्योंकि उनमें विरोध के भाव अधिक होते हैं। अब इस टिप्पणी का कड़ा विरोध होने के कारण और हर तरफ से उनके इस्तीफे की मांग होने के कारण, मोरी ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा देने की बात कही है।
3 फ़रवरी को योशिरो मोरी ने जापानी ओलंपिक समिति (Japanese Olympic Committee) के सदस्यों को बताया था कि - ''अगर आप बोर्ड मेम्बर में महिलाओं की संख्या बढ़ाते हैं, और उनको अपनी बात कहने के लिए टाइम लिमिट नहीं देते हैं। तो महिला अपनी बात कहती ही चली जाती है, और अपनी बात को खत्म करने में उनको परेशानी होती है। और यह सबके लिए बेहद कष्टप्रद होता है।'' मोरी की इस महिला विरोधी टिप्पणी ने जापान में लैंगिक समानता (gender equality) को लेकर वाद-विवाद शुरू कर दिया था। फिर कुछ ही दिन बाद जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी ने अपनी टिप्पणी को लेकर सबसे माफी भी मांगी थी।
एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक योशिरो मोरी के इस्तीफे की मांग से ओलंपिक के प्रति समर्थन भी कमजोर पड़ रहा है और सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों जापान में राजनीति और निदेशक मंडल में उम्रदराज पुरुषों का दबदबा है। स्थानीय आयोजन समिति ने भी रविवार को अजीब बयान जारी करते हुए कहा था कि वे विविधता का समर्थन करते हैं। इस समिति में भी पुरुषों का दबदबा है और नेतृत्व भूमिका में कुछ ही महिलाएं हैं।