बंगाल चुनाव : टॉलीवुड अभिनेत्री पायल डे, प्रिया पॉल हुई TMC में शामिल

author-image
Swati Bundela
New Update


इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता स्वराज घोष भी शामिल थे, जो पहले भगवा पार्टी के लिए किसान मोर्चा सेक्रटरी (हुगली) थे।

देखिये फोटो :

https://twitter.com/ANI/status/1374284638869286914?s=20

TMC और BJP में टॉलीवुड स्टार्स: क्या लाएंगे वोट?


बंगाल की टीएमसी और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई से आगे, ये भी देखने वाली बात होगी कि कौन सी बड़ी हस्ती जनता के वोट पा कर जीतने में कामयाब होती है। इस चुनाव में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है।

TMC की तरफ से, बांकुड़ा से अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी, सोनारपुर दक्षिण से लवली मोइत्रा, आसनसोल दक्षिण से सयोनी घोष और मेदिनीपुर से जून मालिया चुनाव लड़ रही हैं।

इस बीच भाजपा ने सोनारपुर दक्षिण से अभिनेत्री अंजना बसु, श्यामपुर से तनुश्री चक्रवर्ती और चिनसुरा से लॉकेट चटर्जी को मैदान में उतारा है।

देखना ये है कि अब इस स्टार वॉर से चुनावों में पार्टी को वोट कितने मिलेंगे। ये बात भी देखने वाली होगी कि कही ये राजनीती टॉलीवुड का बटवारा तो नहीं कर देगी? बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच वोटिंग होनी है। टीएमसी में टॉलीवुड अभिनेत्री
टीएमसी में टॉलीवुड अभिनेत्री