Advertisment

Bollywood Films: बॉलीवुड की 5 फिल्में जो जल्दी रिलीज़ होने वाली हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

बॉलीवुड में आजकल कोरोना के बाद से लगातार कई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्में बताने वाले हैं जो कि जल्द ही रिलीज़ होंगी और आप इन्हें देख सकते हैं। जैसे कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और आमिर खान की लाल सिंह चड्डा।  

Advertisment

1. भूल-भुलैया 2 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हीरो अक्षय कुमार और विद्या बालन के दमदार अभिनय और अपनी रोमांचक कहानी के लिए जानें वाली फ़िल्म भूल भुलैया का सीक्वल आ रहा हैं। यह सुनते ही उम्मीदें बढ़ जाती हैं और मंजुलिका की मधुर आवाज़ में अमी जे तोमर की ध्वनि कानों में सुनाई देती है। इस बार फिल्म में ना ही अक्षय है ना ही विद्या, बल्कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं और हैं उनके साथ में तब्बू।

ट्रेलर देख कर तो एक कमी सी महसूस होती है, अक्षय की कॉमिक टाइमिंग और विद्या के अभिनय की बेहद याद आती है, पर फिल्म असल में कैसी है यह तो उसको पूरा देख कर ही बताया जा सकता है।

2. पृथ्वीराज 

Advertisment

इस फिल्म में अक्षय कुमार महाराज पृथ्वीराज की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं और मानुषी छिल्लर उनकी पत्नी के रूप में। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन चित्र पर आधारित है।

यह कहानी सब की ही पसंदीदा जान पड़ती है पर फिल्म में अक्षय कुमार जम नहीं रहे हैं। जान पड़ता है कि अक्षय कुमार ने किरदार में घुस कर उसे भी अक्षय कुमार बना लिया है और पृथ्वीराज का किरदार बचा ही नहीं।

3. लाल सिंह चड्ढा

Advertisment

आमिर खान जो साल में अब एक ही फिल्म करते हैं और जब करते हैं तब वह कमाल ही कर जाती है, ऐसे में उनकी आगमी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बेहद बेसब्री से इंतज़ार है फैंस को। फिल्म हॉलीवुड की "फॉरेस्ट गंप" का रीमेक है, फॉरेस्ट गंप में डाउन सिंडॉर्म दर्शाया गया है पर इस एडेप्टेशन में ऑटिज्म दिखाया जाएगा यह सुनने में आ रहा है।

इस तरह की फिल्में बेहद ही ज़रूरी हैं चूंकि यह बेहद आम बीमारियां होती हैं और जानकारी के आभाव में मां बाप तक को पता नहीं चलता की उनके बच्चे को कहीं कोई दिक्कत है और बच्चा झुझता रह जाता है।

4. धाकड़

Advertisment

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी हीरो का नाम हीरोइन से पहले लिखा जाता है पर फिर कंगना रनौत की बात आती हैं तो वह खुद ही हीरो और हीरोइन दोनों बन जाती हैं। कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ उनके एक्शन सीन्स को ले कर चर्चा में है पर एक्शन के साथ स्पाई एजेंट अग्नि (कंगना का किरदार) की प्रोफेशनल लाइफ से उसकी निजी जिंदगी पर पड़ता प्रभाव भी दिखाया गया है।

5. मेजर

यह फिल्म आर्मी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। संदीप साल 2008 के मुंबई अटैक में शहीद हो गए थे। संदीप के किरदार में दिखाई पड़ते हैं अदीवी शेष। अटैक के इर्द गिर्द घूमती कहानी में आम लोगो की पीढ़ा और कुंठा दिखाई जाने की उम्मीद फिल्म से की जा रही है।

एंटरटेनमेंट
Advertisment