शीला दीक्षित की दूसरी पुण्यतिथि पर ट्विटर पर श्रद्धांजलि के ट्वीट्स की भरमार

author-image
Swati Bundela
New Update

ट्विटर भरा शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के ट्विट्स से


आज शीला दीक्षित की मौत को 2 साल पूरे हुए हैं और आज उनकी दुसरी  पुण्यतिथि मनाई गई है। इस मौके पर सभी पब्लिक और पॉलीटिशियंस ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को धन्यवाद दिया और उनके काम को सराहा।

कुलजीत नागरा जो कि एक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट हैं शीला दीक्षित ट्रिब्यूट देते हुए लिखा कि वह काफी स्ट्रांग लीडर रहीं और उन्हें हमेशा ऐसे याद रखा जाएगा।

पार्लियामेंट के मेंबर कुलदीप बिश्नोई ने भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पुण्यतिथी पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वह एक दयालु इंसान थीं।

नेताओं और लोगों ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि


पूर्व एमएलए देवेंद्र यादव ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ट्रिब्यूट देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि वह बहुत ही अच्छी लीडर थी और अब वह उनकी गाइडेंस और गवर्नेंस को बहुत मिस करते हैं।

इंडियन नेशनल कांग्रेस दिल्ली की वाइस प्रेसिडेंट शिवानी चोपड़ा ने शीला दीक्षित को ट्रिब्यूट देते हुए अपने पेट में लिखा ,"
Advertisment
हंबल ट्रिब्यूट टू एमिनेंट स्टेट वुमन एंड पीपल चीफ मिनिस्टर, लेट श्रीमती #शीला दीक्षित जी। शी विल फॉरेवर लिव ऑन इन एवरीवनस हर्ट अस द आर्किटेक्ट ऑफ मॉडर्न दिल्ली विद हर इन्यूमरेबल कंट्रीब्यूशन तो डेवलपमेंट इन द कैपिटल सिटी।"

इसके साथ साथ दिल्ली के वर्तमान मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नमन करते हुए ट्वीट में लिखा," दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।"

बड़ी-बड़ी पॉलिटिकल हस्तियों हो के अलावा भी उनके फैंस ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट्स लिखे।
न्यूज़