Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मृत्यु, जिसे पहले सुसाइड बताया जा रहा था। अब उसे मर्डर केस के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है। तुनिषा शर्मा का शव जिस सेट पर मिला था। वहां पर मंगलवार को फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। दरअसल टीम को तुनिषा शर्मा के फांसी के फंदे पर खून के निशान मिले हैं जो संदेह को बढ़ाते हैं।
बहुत से लोग इसे लव जिहाद और श्रद्धा वॉकर केस से जोड़ कर भी देख रहे हैं।
तुनिषा के सुसाइड केस से जुड़े और भी कई नए खुलासे हमारे सामने आ रहे हैं। दरअसल तुनिषा की मृत्यु के बाद उनकी मां के एफ आई आर दर्ज कराने पर, शीजान खान को शक के दायरे में रखा गया है। शीजान खानको 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। मंगलवार के दिन पुलिस ने तुनिषा शर्मा के ब्लड सैंपल, ज्वेलरी और कपड़ों को जांच के लिए भेज दिया था। कलीना लैब से महाराष्ट्र के पालघर में फॉरेंसिक टीम (forensic team) उस जगह पर गई थी, जहां तुनिषा की डेड बॉडी मिली थी। पुलिस को फांसी के फंदे से खून के निशान मिले हैं जो संदेह को और भी ज्यादा गहरा करते हैं। घटना इस्थल से तुनिषा के कान कि ज्वैलरी भी मिली है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा तुनिषा के गले के फंदे के रूप में उपयोग किया गया कपड़ा भी बरामद कर लिया है।
Tunisha Sharma Suicide Case का नया पहलू आया सामने
तुनिषा शर्मा केस में पुलिस की कार्यवाही तेजी से चल रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक यह पता चला है, कि पुलिस के द्वारा शीजान खान के उपयोग किए गए उस दिन के कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही साथ उसके फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस के द्वारा मामले से जुड़े 16 लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुए हैं। यह सभी लोग घटना वाले दिन सेट पर मौजूद थे।
तुनिषा शर्मा को 24 दिसंबर के दिन 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर एक फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मामले में पुलिस ने तुनिषा की मां की एफआईआर के आधार पर शीजान खान को घटना के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान का क्या कहना था?
गिरफ्तारी के बाद शीजान खान ने बताया कि उसने शर्मा से श्रद्धा वालकर केस में हुए हिंदू मुस्लिम के कारण ब्रेकअप कर लिया था।
जबकि पुलिस के द्वारा यह स्टेटमेंट आई है, कि अभी तक इन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी पता नहीं चला है। शीजान खान ने श्रद्धा वालकर के केस को लेकर उससे ब्रेकअप किया था। हो सकता है यह शीजान खान का खुद को बचाने के लिए स्टेटमेंट हो।
Tunisha Sharma Suicide Case: क्या था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
तुनिषा शर्मा के मिस्टीरियस सुसाइड (suicide) केस में जांच अभी भी जारी है। पुलिस तेजी से कार्यवाही करती नज़र आ रही है। संदिग्ध शीजान खान को 28 दिसंबर तक कि कस्टडी में ले लिया गया है। तनीषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दम घुटने की वजह से हुई थी लेकिन अभी तक यह पूरी तरीके से सच नहीं माना जा सकता क्योंकि यह केस मिस्ट्री भरा है जिसमें मॉडल का एंगल भी शामिल है।
Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड या मर्डर
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में जांच लगाकार जारी है। पुलिस इस मामले में एक्टिव मोड में है। आरोपी शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम में दम घुटने से उनकी मौत होने की वजह बताई गई है। हालांकि, यह अब भी क्लियर नहीं है कि उनकी मौत सुसाइड ही है या मर्डर। उधर,शीजान खान की बहनें फलक नाज और शपक नाज ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट जारी कर परिवार की निजता का सम्मान करने की बात कही।