Unnao Rape Survivor Mother Not Satisfied With Investigation: उन्नाव रेप सर्वाइवर की माँ ने योगी आदित्यनाथ ने मिलने कि मांग की

author-image
Swati Bundela
New Update


Unnao Rape Survivor Mother Not Satisfied With Investigation: उन्नाव रेप सर्वाइवर की इस केस में हुई इन्वेस्टीगेशन से संतुष्ट नहीं हैं और इन्होंने इस मामले में कुछ सही नहीं लग रहा है। माँ का कहना है कि वो योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं और आरोपियों को खिलाफ खड़े एक्शन चाहती हैं। उन्नाव रेप केस एक बहुत ही बड़ा मामला है और कुछ समय पहले उन्नाव रेप सर्वाइवर की माँ ने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन की है।

क्या है उन्नाव रेप केस?

Advertisment

उन्नाव रेप केस 4 जून 2017 को हुआ था। इस केस में एक 17 साल की बच्ची का गैंग रेप किया गया था। इस केस में बीजेपी MLA कुलदीप का नाम जुड़ा था और इनको इसके लिए 25 लाख का जुरमाना और जेल भी हो गयी है। इन्होंने इस मासूम बच्ची का गैंग रेप किया और उसके बाद षड़यंत्र कर लड़की के पिता की हत्या कर दी थी। यह मामला सबके सामने जब आया तब रेप सर्वाइवर ने चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

उन्नाव  बांगरमऊ सीट से उन्नाओ रेप केस में मृतक की माँ को सीट दे दी गयी है। यह वही सीट है जहाँ से पूर्व बीजेपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में जीते थे। इनके ऊपर रेप के आरोप थे और फिर इनको जेल हो गयी थी। इस केस में रेप सर्वाइवर की माँ का ऐसा कहना है कि वो बिलकुल भी इस केस में हुई इन्वेस्टीगेशन से खुश नहीं हैं। इनका कहना है कि यह योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं और सही फैसले की मांग चाहती हैं। 

प्रियंका गाँधी ने उन्नाव सीट को लेकर क्या कहा?

प्रियंका गाँधी ने कहा “हमारा मकसद है सभी को ऐसा मैसेज देना कि जो भी टार्चर और हर्रास्मेंट का शिकार रहा है उसका कांग्रेस पार्टी सपोर्ट करती है।” इस बार के इलेक्शन में कांग्रेस सेक्रेटरी प्रियंका गाँधी महिला सीटों पर बहुत ज़ोर दे रही हैं। इनका ऐसा कहना है कि इस बार 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उमीदवार खड़े किए जाएं ।


न्यूज़