UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश किया है। बता दें, ये दूसरी बार है जब प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य का कार्यभार संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का ये दूसरी बार चुनने पर दूसरा बजट है।
क्या कहा मुख्यमंत्री ने बजट से पूर्व
बजट की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्री @SureshKKhanna जी एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई। अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।"
6 लाख 90 हजार 242 करोड़ का बजट हुआ पेश
इस वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए 2023-2024 का बजट 690242.43 करोड़ का है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए केंद्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को रखा है। इसके साथ ही राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी बल दिया है। यू.पी. बजट 2023-24 में राज्य में मेट्रो, सड़क और पुलों के विकास पर भी बात की गई है।
क्या हैं उत्तर प्रदेश बजट 2023-24 में मुख्य घोषणाएं
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल के मुताबिक़ :-
- इस वर्ष राज्य में पांच नए विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष संस्थान स्थापित होंगे
- एमएसएमई सेक्टर में कार्यरत लोगों जिनमें कर्मचारी और उद्यमी दोनों शामिल होंगे, उनके लिए 'मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना' लागू हो रही है
- प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य सरकार ने बजट में 3,600 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं
- इसके साथ ही प्रदेश में अगले एक-डेढ़ वर्ष के अंदर 21 एयरपोर्ट हो जाएंगे जो पूरी तरह काम कर रहे होंगे
- उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली और होली पर एक-एक सिलेंडर फ़्री में देगी उत्तर प्रदेश सरकार
- जन्म से दिव्यांग बालिकाओं को 50,000 रुपये की सावधि जमा प्रस्तावित
- जिन किसानों के पास अपने निजी नलकूप हैं, उनके लिए सरकार 100% बिजली बिल में छूट देगी
- राज्य में इंफ़्रास्ट्रक्चर पर खर्च होने वाली धनराशि राज्य में रोजगार सृजन करेगी
- पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में औद्योगिक क्लस्टर विकसित होंगे
- प्रदेश में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन होंगे वितरित
- वारणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो का होगा निर्माण
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में किए बड़े बदलाव
- अधिकतम दो नवजात शिशुओं के पौष्टिक आहार के लिए 20,000 लड़के हेतु और 25,000 लड़की हेतु सावधि जमा की प्रस्तावित
इस तरह सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए बजट में बात की है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, उद्यमियों, कामगरों, परिवहन और सड़क-निर्माण जैसे क्षेत्र बजट में केंद्र में हैं।