UP के मथुरा में लड़की के साथ चार माह तक दरिंदगी, मना करने पर किया वीडियो वायरल

मथुरा में एक युवती को चार महीने तक सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। विरोध करने पर दरिंदों ने वीडियो वायरल कर दिया।

author-image
Priya Singh
New Update
Rape Victim

File Image

UP Mathura Girl Raped for Four Months Video Leaked After Refusal: यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती के साथ चार महीने तक लगातार पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते रहे। यह भयावह सिलसिला तब रुका जब आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

Advertisment

UP के मथुरा में लड़की के साथ चार माह तक दरिंदगी, मना करने पर किया वीडियो वायरल

ख़बरों के अनुसार, मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को पिछले चार माह से पांच युवक अपनी दरिंदगी का शिकार बना रहे थे। उन्होंने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसी वीडियो के दम पर वे लगातार युवती को ब्लैकमेल करते रहे और बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। युवती विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी क्योंकि उसे डर था कि आरोपी उसका वीडियो वायरल कर देंगे।

कैसे हुई घटना की शुरुआत?

Advertisment

युवती के चाचा ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि करीब चार माह पहले उनकी भतीजी शाम को लगभग 5 बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गई थी। वहां उसके पिता नहीं मिले। जब वह उन्हें खोज रही थी, तभी एक नामजद युवक वहां आया और बताया कि युवती के पिता उसके खेत पर बनी कोठरी पर बैठे हैं। युवती उस युवक की बातों में आ गई और कोठरी की ओर चल पड़ी।

कोठरी में हुई दरिंदगी और वीडियो रिकॉर्डिंग

जैसे ही भतीजी उस नामजद युवक के खेत पर बनी कोठरी पर पहुंची, उसने वहां पहले से मौजूद चार अन्य युवकों को नशा करते हुए देखा। युवती के कोठरी में घुसते ही पांचों युवकों ने दरवाजा बंद कर दिया और बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वे पिछले चार महीने से युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करते रहे।

Advertisment

आरोपियों ने 13 मई को फिर युवती को खेत पर बुलाया। जब युवती ने जाने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती को 16 मई को दोपहर में पता चला कि उसका वीडियो वायरल हो गया है। इस घटना के बाद युवती के होश उड़ गए और उसने हिम्मत जुटाकर अपने चाचा को सारी बात बताई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

वीडियो वायरल होने और युवती की आपबीती सुनने के बाद उसके चाचा ने नौहझील थाना पुलिस को पांच नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Viral Video viral Rape UP