UP Video Viral: बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों में हुई लड़ाई, बीच सड़क पर हुई मारपीट

author-image
Swati Bundela
New Update


UP Video Viral: यूपी की राजधानी लखनव में दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दो लड़किया एक लड़के के लिए बीच सड़क पर पब्लिक्ली लात-घुसें चला रही हैं। ये लड़ाई का वीडियो आस पास खड़े लोगों ने बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब ये वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और ये वायरल हो गया है। 

Advertisment

UP Video Viral: बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों में हुई लड़ाई, बीच सड़क पर हुई मारपीट

लखनऊ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लड़किया बीच सड़क पर एक होटल के सामने लड़ाई कर रहीं हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों लड़किया अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक दूसरे से मारपीट कर रहीं हैं। दोनों को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए भी सुना गया है और ये सब वीडियो में रिकॉर्ड भी हुआ है।

लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों में जमकर लात-घूंसे चले और आस पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। लड़के को लेकर हुए इस विवाद में, लड़के की एक्स-गर्लफ्रेंड और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के बीच जम कर मारपीट हुई।

Advertisment

एक दूसरे को देखते ही, शुरू हो गई लड़ाई

ये वायरल वीडियो की घटना सोमवार देर रात की है जब एक लड़की होटल के बहार अपनी कार से आकर रुकी। कुछ समय बाद एक रोबिन नाम का लड़का दो लड़कियों के साथ उसी होटल से बाहर आया। दरअसल कार से आयी हुई महिला, रोबिन नामक लड़के की एक्स-गर्लफ्रेंड थी और रोबिन अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली के साथ दूसरी गाड़ी में वहाँ पहुंचा था।

जैसे ही दोनों लड़कियों ने एक दूसरे को देखा। दोनों अपना आपा खो बैठीं और भरे मार्किट में एक दूसरे को गन्दी गन्दी गालियां दें लगी। एक्स-गर्लफ्रेंड और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के बीच बात गली गलौज से मारपीट पर उतर आयी तो प्रेजेंट गर्लफ्रेंड की सहेली ने भी मारपीट में एक्स-गर्लफ्रेंड को खूब पीटा। जिसकी वजह से रोबिन की एक्स-गर्लफ्रेंड को बहुत चोट आयी और सदमें के कारण वो बीच सड़क जमीन पर ही गिर गई।

एक्स-गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई एफआईआर

एक दूसरे से मारपीट करने के बाद एक्स-गर्लफ्रेंड ने कथित तौर पर लड़की उसकी सहेली और अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुल‍िस ने इस मामले केस दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाली वर्तमान प्रेम‍िका को गिरफ्तार कर ल‍िया है। लेकिन आस-पास खड़े लोगों ने जो मारपीट का वीडियो बनाया उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और अब वह तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

न्यूज़