Woman Climbs Electric Pole After Dispute Over Extramarital Affair: गोरखपुर जिले के पीपरीच इलाके में एक विवाहेतर संबंध को लेकर हुए विवाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। तीन बच्चों की 34 वर्षीय मां सुमन देवी अपने पति द्वारा विवाहेतर संबंध का पता लगने के बाद बिजली के पोल पर चढ़ गईं।
गोरखपुर में Extramarital Affair को लेकर विवाद, महिला चढ़ी बिजली के पोल पर
विवाद की असली वजह
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह महिला किसी धोखे या बेवफाई के चलते आत्महत्या करने की कोशिश नहीं कर रही थीं, बल्कि असल मुद्दा कुछ और ही था। सुमन देवी पिछले सात सालों से गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में थीं। उनके पति राम गोविंद, जो एक मजदूर हैं, को हाल ही में इस रिश्ते की जानकारी मिली।
गुस्सा या मेल-मिलाप?
पता चलने पर दंपति के बीच बहस हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमन देवी इस बात पर अडिग थीं कि उनके प्रेमी को भी उनके घर में रहने दिया जाए और वह घर के खर्च में भी सहयोग करे। वहीं, राम गोविंद इस बात से पूरी तरह असहमत थे और गुस्से में घर छोड़कर चले गए।
महिला का फैसला और पुलिस की कार्रवाई
बहस के बाद सुमन देवी की मानसिक स्थिति खराब हो गई। उन्होंने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पीपरीच में ही एक हाई-टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गईं। उन्हें खतरनाक स्थिति में देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गई। लोगों ने तुरंत ही पुलिस और बिजली विभाग को फोन करके सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सुमन देवी को समझाने की कोशिश शुरू कर दी। काफी देर की मशक्कत के बाद अंततः सुमन देवी पुलिस की बात मानते हुए बिजली के पोल से नीचे उतर आईं। इसके बाद उन्हें उनके पति के साथ वापस घर भेज दिया गया। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह घटना घरेलू झगड़ों से उत्पन्न होने वाली भावनात्मक उथल-पुथल का एक जीता जागता उदाहरण है। वहीं दूसरी तरफ यह समाज में मौजूद विवाहेतर संबंधों और उनके जटिल पहलुओं को भी उजागर करती है।
मोहब्बत का ऐसा सिला...', 3 बच्चों की मां को चढ़ा 'इश्क का बुखार',
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 3, 2024
प्रेमी को साथ रखने की बात पर पति से नाराज, खंभे पर चढ़ करने लगी तांडव !!#यूपी के #गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चो की माँ को प्यार का खुमार चढ़ा है और प्यार का खुमार भी इस कदर… pic.twitter.com/J6XQ4FMxRh