Urfi Javed On Aryan Khan Case: उर्फी जावेद आर्यन खान के केस को लेकर बोलीं, कहा आर्यन खान ने किसी का नुकसान नहीं किया है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उर्फी जीवेद ने आर्यन खान केस को लेकर क्या कहा? Urfi Javed On Aryan Khan Case


हाल में भी टेलीविज़न अभिनेत्री उर्फी जावेद ने इस केस में लेकर कहा है कि "आर्यन खान ने किसी का भी कुछ नहीं बिगाड़ा है। नेता और धार्मिक गुरु दुष्कर्म करते हैं फिर भी उनके साथ कुछ नहीं होता है और लोग उन्हें पूजते हैं"। इस केस को लेकर कई सेलिब्रिटीज आर्यन के सपोर्ट में हैं और उर्फी ने भी अपना सपोर्ट दिखाया है।
Advertisment

उर्फी अक्सर इनके बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। यह अक्सर बोल्ड तरीके से तैयार होकर बाहर निकलती हैं और फिर इन पर न्यूज़ बन जाती है। कुछ समय पहले उर्फी बिग बॉस के OTT में भी नज़र आयी थीं। उर्फी का कहना है कि जब भी ड्रग से जुड़ीं कोई खबर होती है तो लोग उस में अपना बहुत इंटरेस्ट दिखाते हैं और रेप वगेरा और दूसरे गुनाह में इतने एक्टिव नहीं होते हैं।

बीते दिन आर्यन को बैल न मिलने के कारण से सभी लोग बहुत दुखी थे और आर्यन खान की माँ गौरी की रोते हुए फोटोज वायरल हो गयी थीं। आर्यन की कई बार बैल न मंजूर कर दी गयी है और NCB हार बार कस्टडी केस जीत जाती है। आर्यन के साथ इस केस में 8 लोग और अरेस्ट किये गए थे और अभी तक इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
Advertisment

NCB ने क्रूज से क्या क्या जब्त किया है?


नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।
Advertisment


NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने ने कहा कि आर्यन खान के साथ कई और लोगों को भी क्रूज की रेव पार्टी में पकड़ा गया है। एक दिल्ली बेस्ड इवेंट कंपनी ने यह इवेंट ऑर्गनाइस किया था और यह 3 दिन के लिए रखा गया था 2, 3 और 4 अक्टूबर का।
न्यूज़