Uttar Pradesh Rape Case : 8 साल की बच्ची की बॉडी गन्ने के खेत में मिली

author-image
Swati Bundela
New Update

पुलिस तक मामला कैसे पहुंचा ?


गाँव वालों का कहना है कि बच्ची उसकी दादी के साथ शाम को आखिरी बार देखी गयी थी। ये साथ में बकरी चराने जा रहे थे। दादी ने बताया कि लड़की को थका हुआ महसूस हो रहा था इसलिए उसने कहा कि वो घर जा रही है। बाद में जब घर जाकर देखा तो वो घर नहीं पहुंची थी और घर पर सबको लगा कि वो पड़ोस में शादी में गयी होगी। कुछ समय बीतने के बाद भी जब वो घर नहीं आयी तो सभी लोगों ने उसको ढूढ़ना चालू किया और पुलिस में कम्प्लेन कराई।

लड़की कैसे ओर किस हालात में मिली थी ?


लड़की बहुत ही गंदे हालत में खेत में मिली थी। उसके पैर बंधे हुए थे चरों ओर खून ही खून था। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया जिस में सामने आया कि लड़की की मौत का मुख्य कारन गलती दबाने की वजह से था। लड़की के पिता एक माइग्रेंट लेबरर हैं ओर फ़िलहाल गाँव में नहीं हैं। लड़की के दो ओर भाई बहन हैं ओर ये सबसे बड़ी थी।

आजकल कम उम्र के बच्चो का रेप बहुत आम बात हो गयी है ओर आये दिन ऐसे माले सामने आते रहते हैं। कुछ समय पहले हरयाणा के स्कूल में भी एक छोटी बच्ची का रेप किया गया था। ये बच्ची की उम्र सिर्फ 10 साल है और ये पांचवी क्लास में है। इस बच्ची का गैंग रेप किया गया था और कुल 9 लोगों ने मिलाकर किया था जिस में से 8 माइनर थे मतलब 18 से कम उम्र के थे। रेप करने वाले लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई और इंटरनेट पर ड़ाल दी थी। बच्ची के घरवालों को घटना के बारे में जब पता लगा जब ये रेप की वीडियो सभी जगह वायरल हो गयी थी।

ऐसा ही एक और मामला ?


घर वालों को तीन हफ्ते के बाद इस घटना के बारे में पता लगा जब उन्होंने एक व्हाट्स एप की वायरल वीडियो में क्राइम देखा। सभी रेप करने वालों के ऊपर केस फाइल कर दिया गया है और इनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आजकल कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप होना आम बात हो गयी है और ऐसे मामले हर दिन आजकल सामने आने लगे हैं।
न्यूज़