U.P. Ramnagar Gangrape Case : उत्तरप्रदेश के रामनगर रेप केस से जुड़ीं 8 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
उत्तर प्रदेश के रामपुर का है जहाँ एक 14 साल की लड़की को उसके ही घर से किडनैप कर के पांच लोगों ने मिलकर बच्ची के साथ रेप किया। यह मामला रविवार का है और लड़की अपने घर में ही वरांडा में सो रही थी जब इन लोगों ने उसको किडनैप किया।

U.P. Ramnagar Gangrape Case


उत्तरप्रदेश रामनगर रेप केस का पूरा मामला अभी कुछ घुमा हुआ सा है। यह वारदात जब हुई जब बच्ची आराम से अपने घर में सो रही थी।

यह लोग इसके घर में घुसे बच्ची के मुँह म कपडा घुसाया और उसको वहां से उठाकर ले गए। लड़की को यह एक आरोपी की दूकान पर लेकर गए थे और वहीँ पर उसके साथ दुष्कर्म किये।

सब कुछ करने के बाद इन्होंने वापस लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया था एकदम बेहोश हालत में है। जब लड़की को होश आया तब उसने पूरे वारदात अपने पिता को बताई।

पुलिस ने उत्तरप्रदेश रामनगर रेप केस में कार्यवाही चालू कर दी है।

लड़की के पिता ने पूरी वारदात को सुनने के बाद पुलिस में FIR लिखवाई है और उसके बाद मुजरिमों के ऊपर कई तरीके की धाराएं लग चुकी हैं जैसे कि सबसे पहले गैंग रेप, SC/ST और उसके बाद POCSO के तहत ।

लड़की का स्टेटमेंट भी मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड किया जायेगा।

सुपरिंडेंट ऑफ़ पुलिस रामपुर अंकित कुमार का कहना है कि मेडिकल एग्जामिनेशन में सेक्सुअल असाल्ट को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है।।

S.P. का कहना है कि केस बहुत सीरियस है इसलिए इस पर सभी तरह से जरुरी कार्यवाही की जाएगी और इन्वेस्टीगेशन भी चालू है।
न्यूज़