New Update
/hindi/media/post_banners/RdIL0N0CQZhnxHdiwHYC.jpg)
ललितपुर के पुलिस स्टेशन में फ़िलहाल 28 लोग ओर लड़की के पिता के खिलाफ FIR दर्ज की है और इन पर कई धाराएं लगा दी गयी हैं जैसे कि 376 D रेप के लिए, 323 जान पूंछकर हर्ट करने के लिए, 506 डराने धमकाने के लिए और POCSO के अंतर्गत भी केस दर्ज किया गया है क्योंकि लड़की नाबालिग है।
इस केस में किस किस के नाम सामने आए हैं?
इस मामले में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के लोगों के नाम भी सामने आए हैं। इस लड़की का रेप पिछले कई सालों से होते आ रहा है ओर इसके रिश्तेदार भी इस घिनोने काम में शामिल थे। सपा के सिटी प्रेसिडेंट राजेश यादव और BSP के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपक अहिरवार का भी इस केस में नाम आया है।
लड़की ने अपनी शिकायत में क्या बताया है?
लड़की के शिकायत के हिसाब से जब वह महज़ 6th क्लास में थी तब से उसके साथ यह सब कुछ होते आ रहा है। उसका कहना है कि उसके पिता उसे पहले अश्लील वीडियोस दिखाते थे जो उसे बिलकुल भी पसंद नहीं आती थीं। इसके बाद इसके पिता इसके लिए नए कपडे लाया करते थे ओर एक दी इसे बाइक सिखाने ले जाने के बहाने से यह खेतों में ले गए थे और फिर उसका रेप किया था। रेप के बाद लड़की के पिता ने उसे डराया और धमकाया कि अगर यह बात सामने आती है तो वह उसकी माँ को जान से मर डालेगा।
लड़की ने बताया कि उसके पिता उसको स्कूल के बाद भी होटल में ले जाते थे और वहां पर एक महिला भी होती थी जो कि उसे एक कमरे में चुप चाप बैठने के लिए कहती थी। इसके अलावा इस नाबालिग लड़की को कुछ नशीले पदार्थ दिए जाते थे और जब वो होश में आती थी तो उसके कपडे अस्त व्यस्त रहते थे और उसके पेट में बहुत दर्द होता था।