Advertisment

Vaccine Effective Againt Omicron: WHO साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा वैक्सीन है असरदार

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Vaccine Effective Againt Omicron: नए कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी अभी डरे हुए हैं। यह किस हद तक नुकसान कर सकता है इसका अंदाज़ा लगाया जा रहा है और इसे कैसे रोका जाए इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

WHO साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने क्या कहा?

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट वैक्सीन लगे और बिना वैक्सीन लगे दोनों लोगों को अटैक कर रहा है। लेकिन वैक्सीन जरुरी है क्योंकि इसके होने ने मामले सामने तो आ रहे हैं लकिन परिस्तिथि बिगड़ नहीं रही है और सीरियस नहीं हो रही है।

Advertisment

इन्होंने बताया कि वैक्सीन के अलावा इंसान की बॉडी के हिसाब से भी वैसे असर करती है। बूढ़े लोगों में उम्र के कारण और अन्य बिमारियों के कारण यह वायरस उन्हें कमज़ोर कर देता है।

साइंटिस्ट सौम्या ने इस बात पर जोर डाला है कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं लेकिन कि सीरियस नहीं हो रहा है और वायरस नंबर्स के हिसाब से नुकसान नहीं पंहुचा रहा है।

दिसंबर में ओमिक्रोन साउथ अफ्रिका मे मिलने के बाद से कोरोना के मामले 44 % बड़े हैं। इसके चलते इंडिया में इसे तीसरी लहर का नाम दिया जा रहा है लेकिन इस में पहली और दूसरी लहर जितना नुकसान नहीं है।

Advertisment

India Omicron Cases On 30 December 

भारत में कुल ओमिक्रोन मामले बढ़कर 961 हो गए, यहां तक कि दिल्ली (263) और महाराष्ट्र (252) में अधिकतम मामले सामने आए। इस बीच, कई राज्यों ने बुधवार को डेली कोविड -19 मामलों में तेजी देखी। ताजा कोविड -19 मामलों के साथ, नेशनवाइड केसलोएड बढ़कर 3,48,22,040 हो गया है।

इस बीच, अमेरिका में कोविड -19 के नए मामले औसतन 2,65,000 प्रतिदिन से अधिक के रिकॉर्ड लेवल पर अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गए। उछाल के बीच, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के हेड ने कोविड -19 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट पर चिंता व्यक्त की, जो मामलों की “सुनामी” पैदा कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी भी उम्मीद है, कि दुनिया इसके पीछे सबसे खराब महामारी डाल देगी, 2022 में।

Advertisment

न्यूज़
Advertisment