Vaishali Takkar Suicide: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने की खुदकुशी

Apurva Dubey
17 Oct 2022
Vaishali Takkar Suicide: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने की खुदकुशी

कलर्स के सीरियल 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज की भूमिका रहीं वैशाली ठक्कर  के बारें में एक दुखद खबर 16 अक्टूबर को मिली जब उन्हें अपने इंदौर के घर पर मृत पाया गया। अभिनेत्री पिछले एक साल से अपने होमटाउन इंदौर में रह रही थी। 

Vaishali Takkar Suicide: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने की खुदकुशी 

  • ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आने वाली लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री वैशाली टक्कर ने रविवार, 16 अक्टूबर की सुबह इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरमाद किया गया है। 
  • वैशाली के करीबी दोस्त विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा ने अब खुलासा किया है कि अभिनेत्री की शादी दिसंबर में होने वाली थी। वह कैलिफोर्निया के मितेश नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थी।
  • इससे पहले भी वैशाली की इंगेजमेंट केन्या के एक डेंटल सर्जन डॉ अभिनंदन सिंह से हुई थी, लेकिन उनका जल्द ही ब्रेकअप हो गया था। उस समय वैशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभिनन्दन और उनकी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था।  
  • पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट को जांच कर यह पता चला है कि वैशाली अपने किसी एक्स पार्टनर से परेशान थी। इंदौर एसीपी रहमान का कहना है कि वैशाली के पड़ोसी को भी इस मामले में एक संदिग्ध के रूप में माना जा रहा है। हालाँकि अभीकुछ भी पुष्टि होने से पहले वैशाली के फ़ोन, उनके चैट्स और सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच की जाएगी। 
  • वैशाली किससे और कब शादी करने वाली थीं और राहुल, जो उनका पड़ोसी है उनसे वैशाली का क्या सम्बन्ध था, इन सभी की जांच होना अभी बाकि है। बता दें कि फिलहाल राहुल, वैशाली का पड़ोसी लापता चल रहा है।   
  • इंदौर एसीपी एम रहमान: “उनके (टीवी अभिनेता वैशाली टक्कर) ई-गैजेट्स की जांच की जाएगी। उसके पड़ोसी राहुल ने उसे परेशान किया, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। उसकी शादी किसी दूसरे पुरुष से होने वाली थी, लेकिन उसने उसे भी रोक दिया। राहुल फरार है। उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी।”
  • रविवार देर रात को वैशाली के कमरे से डायरी में चुप एक पांच पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच अभी जारी है। पुलिस का दवा है कि सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने किसी एक्स पार्टनर का जिक्र किया है। और दावा किया कि वह उसे परेशान कर रहा है। उसने दावा किया कि न तो वह उससे शादी करेगा और न ही वह उसे किसी और से शादी करने की अनुमति देगा। पूर्व प्रेमी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
  • शनिवार की रात वैशाली के भाई ने उसे अपने कमरे में फांसी पर लटका पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जैसे ही चिकित्सक पहुंचे, उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद रविवार दोपहर उसके परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
  • रोहन मेहरा, जिन्होंने वैशाली के साथ सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया उन्होंने पुलिस को बताया कि वैशाली को डिप्रेशन और एंग्जायटी की प्रॉब्लम थी, जिसके लिए वह डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी। इसके साथ ही रोहन ने बताया की वैशाली को सुसाइड के ख़याल आते रहे हैं, लेकिन इस बात को काफी समय बीत चूका था।   
अगला आर्टिकल