Vidya Balan film "Sherni" का ट्रेलर 2 जून को होगा रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

विद्या ने अपने ट्विट्टे पर लिखा कि एक शेरनी अपना रास्ता हमेशा जानती है। क्या आप शेरनी कि दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं ? इन्होंने कहा 2 जून को होगा इसका ऑफिसियल ट्रेलर आउट और शेरनी से जून में मिलने के लिए तैयार रहिए। बालन के अलावा, फिल्म के कलाकारों में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी शामिल हैं। शेरनी को मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट किया गया है।
Advertisment

शेरनी फिल्म को लेकर क्या अफवाह उड़ रही थी ?


रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने नवंबर में अपनी शूटिंग के दौरान तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब बालन ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के रात्रिभोज के निमंत्रण को ठुकरा दिया था, जिसके बाद शूटिंग को ससपेंड कर दिया गया था। शाह, जो मध्य प्रदेश के वन मंत्री हैं, ने हालांकि आरोपों से इनकार किया।
Advertisment


इसके अलावा नवंबर में, अभिनेता विजय राज को गिरफ्तार किया गया था और बाद में शेरनी की एक महिला क्रू मेंबर ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
Advertisment

फिल्म किस बारे में है ?


इस फिल्म में विद्या बालन एक फारेस्ट अफसर का रोल कर रहीं हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अमित मसूरकर। ये काफी बोल्ड टाइप की फिल्म होगी और विद्या ने इस तरीके का रोल इस से पहले नहीं किया है।
Advertisment

शेरनी फिल्म के कास्ट में कौन कौन है ?


इस फिल्म में विद्या एक फारेस्ट अफसर के लुक में हैं और एकदम हटकर दिख रहीं हैं। इस फिल्म में विद्या के अलावा मुकुल चड्डा, बृजेन्द्र काला, नीरज काबी, शरद सक्सेना और विजय राज़ हैं। ये फिल्म इंसान और जानवरों के बीच की लड़ाई दिखाती है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़