भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए, लोगों के साथ शेयर की : अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैन्डल पर पति विराट के साथ अपनी बेटी को हाथों में थामें हुए एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की।
https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1356115294524121091
अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट के कैप्शन (caption) में लिखा, 'हम दोनों ने ही अपनी ज़िंदगी बेहद प्यार और शुक्र के साथ बिताई है। और अब हमारी इस छोटी सी 'वामिका' ने, हमारे हर पल को एक अलग और बेहतरीन मोड़ दे दिया है। आँसू , हंसी, फिक्र, खुशी जैसे जज़्बात कभी-कभी एक पल में ही महसूस हो जाते हैं। नींद पूरी नहीं मिल रही है लेकिन हमारा दिल पूरी तरह से प्यार से भरा हुआ है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया।'
अपने बेहद प्यारे पोस्ट के ज़रिए अनुष्का ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सबके साथ शेयर की। और साथ ही, बेटी का नाम भी बताया - 'वामिका'।
'वामिका' नाम का अर्थ
आदिशक्ति माँ दुर्गा के तमाम नामों में से एक है 'वामिका'। वामिका यानि - जो भगवान शिव के हमेशा बाईं ओर खड़ी हैं। और हिंदू धर्म के अनुसार पुरुष के बाईं ओर हमेशा जीवनसंगिनी ही खड़ी होती है। इसलिए वामिका नाम का सीधा अर्थ है - 'महादेव की जीवनसंगिनी'।
हर तरफ़ से विराट-अनुष्का को मिली बधाइयाँ
11 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का के घर बेहद प्यारी वामिका ने जन्म लिया। और उसी दिन से विराट-अनुष्का को सभी तरह से बेहद प्यार और बधाइयाँ मिलने लगी। साथ-ही, नन्हीं बिटिया को हर किसी ने खूब आशीर्वाद भी दिया। प्यार और बधाइयाँ देने वालों में बॉलीवुड का हर बड़ा नाम शामिल है।
सोशल मीडिया में लोग विराट और अनुष्का को बेटी के नाम का सुझाव भी देने लगे थे। जिसमें बहुत से लोगों ने विराट और अनुष्का को "विरुष्का" नाम रखने की सलाह दी थी।
अनुष्का और विराट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में इटली के आलीशान रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इस दौरान उनके चुनिंदा रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे। बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रीसेप्शन (reception) का आयोजन हुआ, जहां पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी।