Virat Kohli 100th Test Match: विराट कोहली खेलने वाले हैं 100th टेस्ट मैच, अनुष्का शर्मा ख़ुशी में शामिल हुई

author-image
Swati Bundela
New Update


इंडियन कप्तान विराट कोहली इनका 100th टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इसकी ख़ुशी में इन्हें राहुल द्रविड़ ने कैप गिफ्ट की इस दौरान विराट की वाइफ अनुष्का भी फील्ड में मौजूद थीं। अनुष्का हमेशा दूर से ही विराट को मोटीवेट करती आई हैं लेकिन इस बार इस बड़े ख़ुशी के मौके पर यह इनके साथ स्टेडियम फील्ड में नज़र आयीं। इस बात पर कई लोगों को दिक्कत हुई।

Virat Kohli 100th Test Match

Advertisment

नेटिज़ेंस का कहना है कि अनुष्का क्यों हमेशा मैच में विराट के साथ नज़र आती हैं। इस गेम में क्रिकेटर की वाइफ का क्या काम होता है और वो क्यों हमेशा इस में नज़र आती हैं। एक इंसान ने ट्वीट किया कि "क्या BCCI एक्सप्लेन कर सकती है कि अनुष्का शर्मा फील्ड पर क्या कर रही हैं। क्या यह कोई फैमिली इवेंट है या फिर इंटरनॅशनल क्रिकेट मैच है।

नेटिज़ेंस हमेशा से ऐसा कोई मुद्दा पकड़ते हैं यह समझने की जगह की प्लेयर भी आम इंसान होते हैं और उनकी भी फैमिली होती हैं जो उनको सपोर्ट और कंपनी देते हैं। यह रिएक्शन उन लोगों से आता है जिनकी सोच आज भी ऐसी है कि महिलाएं हमेशा सेकेंडरी होती हैं और उनका स्पोर्ट में कोई काम नहीं होता है।

इस मैच में 50 % क्राउड आने की परमिशन होगी कोरोना गाइडलाइन्स के कारण से। यह मैच IS बिंद्रा PCA इंटरनेशनल स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इसके ज्यादातर पासेस बिक चुके है।

Advertisment

अभी कुछ दिन पहले विराट और अनुष्का की मैरिज एनिवर्सरी थी। इस में विराट कोहली ने अनुष्का के लिए लिखा 4 साल तक मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया। तुम सबसे सच्ची, प्यार करने वाली और मजबूत महिला हो। मेरे पास जो कुछ भी हैं में उससे भी ज्यादा तुम्हे प्यार करूँगा। आज का दिन मेरे लिए बहुत खास हैं क्योंकि आज हम एक परिवार के रूप में एनिवर्सरी मना रहे हैं। हमारी बेटी वामिका के अलावा हमारी लाइफ अधूरी हैं।


न्यूज़