Advertisment

Vismaya Suicide Case: दहेज़ के चक्कर में बिस्मया ने किया सुसाइड

author-image
Swati Bundela
New Update

विस्मया ने अपने एक दोस्त को मैसेज में लिखते हुए कहा कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो किरण ने उनके बाल खींचे और उनके साथ मारपीट भी की। 23 मई 2022 को किरण कुमार को आईपीसी धारा 306, 498 और धारा 506 के तहत दोषी करार करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। न्यूज़ है कि सुप्रीम कोर्ट से मिलने वाली बेल भी रद्द कर दी गई थी और अब विस्मया की हत्या के आरोप में जेल में हैं।

Advertisment

विस्मया ने 22 साल की उम्र में आयुर्वेद मेडिकल की डिग्री हासिल की। उन्हें 21 जून 2021 को अपने ही घर में मृत पाया गया। मौत से कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने शरीर पर लगी चोटों की तस्वीरें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दी थी और उन्हें वॉइस मैसेज भी किए जिसमें उन्होंने अपने साथ होने वाले शोषण की पूरी जानकारी दी। कोर्ट में यही मैसेज और रिकॉर्डिंग्स किरण कुमार के खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल हुई।

विस्मया की मौत के बाद उसके परिवार ने किरण के खिलाफ अर्जी दायर की। किरण को आईपीसी धारा 304B (दहेज हत्या),  498A (पति के द्वारा शोषण),  306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करना),  323 और 506 के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही केरल सरकार के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल इंस्पेक्शन की नौकरी भी छीन ली गई।

कोर्ट का फैसला आने से 1 दिन पहले एक रिकॉर्डिंग सामने आई। जिसमें विस्मया अपने पिता से रो-रो कर कह रही हैं कि वह अब यहां नहीं रह सकती। अगर आप मुझे यहां से नहीं ले जाएंगे तो दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे। किरण के अत्याचार की शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत डरी हुई है और अपने पिता के पास वापस जाना चाहती हैं। अगर वह थोड़ी देर और वहां रही तो अपने साथ कुछ कर बैठेंगी।

Advertisment

लड़की के पिता का कहना है के किरण को उन्होंने दहेज में बहुत सारी संपत्ति, 1 बीघा जमीन और एक गाड़ी दी थी। लेकिन उसे वह मॉडल पसंद नहीं था। वह एक नया और अच्छा मॉडल चाहता था और इसलिए वह विस्मया को टॉर्चर करता था। उसके साथ मारपीट करता था। उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार यह बात पहले से जानता था की करण उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है।

सस्थाकोटा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट इस केस को लीड कर रहे थे। उन्होंने कहा की ऐसे बहुत से गवाह, रिकॉर्डिंग और सबूत है जो किरन को कसूरवार साबित करते हैं। किरण ने अपने मनपसंद कार के मॉडल ना मिलने पर लड़की के साथ मारपीट की। उसने विस्मया को आत्महत्या के लिए मजबूर भी किया। पुलिस के पास सभी जख्मों की तस्वीरें और वीडियो भी मौजूद है।

न्यूज़
Advertisment