Advertisment

Warangal Sukanya Samriddhi Scheme: हर नवजात लड़की को मिलेंगे अब 10,000 रुपए

author-image
Swati Bundela
New Update
यह न्यूज़ वारंगल डिस्ट्रिक्ट के एक गाँव की हैं। इस गाँव का नाम है मरियापुरम और यहाँ के सरपंच यानि हेड ने ऐसी घोषणा की है कि लड़की होने पर 10,000 रुपए दिए जाएंगे।

Advertisment

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? Warangal Sukanya Samriddhi Scheme



इस सरपंच का नाम है अल्लम बल रेड्डी और इन्होंने कहा कि हर लड़की के पैदा होने पर यह उसके अकाउंट में 10,000 रुपए लड़की के नाम से जमा करवाएंगे। यह सरकार की स्कीम के अंतर्गत लिया गया है। इस स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। जब लड़की बड़े होकर 18 साल की होगी तब उसको यह पैसे निकालने दिए जाएंगे और जब तक यह पैसे 1,00,000 हो जाएंगे।  यह पैसे लड़की अपने हिसाब से खर्च कर सकती है चाहे तो अपनी पढाई में या फिर अपनी शादी में।

Advertisment


यह सरकार की स्कीम के अंतर्गत लिया गया है। इस स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। यह एक छोटी सी सेविंग स्कीम योजना है ताकि लड़की को बड़े होकर इसका फायदा मिल सके। इस योजना में लड़की को 21 साल के होने तक का वक़्त दिया जाएगा अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए और यह 18 साल की होने के बाद कभी भी निकल सकती है।



सरपंच ने यह भी कहा कि जो लोग बिलो पावर्टी लाइन होते हैं उनके लिए 10,000 रुपए इकट्ठे करके अपने अकाउंट में जमा करना बहुत मुश्किल होता है । ऐसे लोगों के लिए यह स्कीम किसी वरदान से कम नहीं है। जब लड़की बड़ी होती है तब उसके कई तरीके के खर्चे होते हैं जिन में से सबसे बड़े होते हैं उसकी पढाई और शादी। कई लडकियां ऐसी भी होती हैं जो कि अपनी इक्षा से कुछ करना चाहती हैं लकिन पैसों की कमी के कारण से कर नहीं पाते हैं। ऐसी लकड़ियों को इस स्कीम से फायदा मिलेगा।



इसके अलावा कई माँ बाप ऐसे होते हैं जो अपनी पूरी ज़िन्दगी घर का रोज का खर्चा निकालने में गुजार देते हैं लेकिन कुछ भी जोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में उनके लिए भी यह काफी फायदेमंद है कि उनको कहीं से पैसे उधार लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
न्यूज़ मनी
Advertisment