वेटलिफ्टर मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक्स के लिए हुई कवालीफाई

author-image
Swati Bundela
New Update


हर वेट क्लास के सिर्फ आठ टॉप वेटलिफ्टर्स ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कवालीफाई करते हैं। मीराबाई वर्तमान में इंटरनेशनल  वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की रैंकिंग लिस्ट में 8 वें स्थान पर है। चानू को बहुत दुःख हुआ था जब उन्होंने सुना कि 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होने वाला ओलंपिक कोरोनावायरस कि वजह से एक साल के लिए टल गया है ।

इम्पोर्टेन्ट बातें:



  • मीराबाई चानू ने अपनी वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग कि वजह से टोक्यो ओलंपिक के लिए एक बर्थ को सील कर लिया है।

  • इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की रैंकिंग लिस्ट के टॉप -8 एथलीट टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए एलिजिबल हैं।

  • मीराबाई चानू IWF सूची में 8 वें स्थान पर रहीं। वह पिछले चार साल से खेलों की तैयारी कर रही है।

Advertisment

कैसे ये लॉकडाउन एथलीट्स कि ट्रेनिंग प्रोग्राम को एफेक्ट नहीं कर रहा, ये बताते हुए प्रेजिडेंट यादव ने कहा, “वे सेफ और सिक्योर हैं, सिर्फ एक रूम में एक ही एथलीट रहता है। वे कोचेस और इंडियन स्पोर्ट्स अथॉरिटी के बताये हुए तरीकों से ही ट्रेनिंग कर रहे हैं। " इंडियन वेटलिफ्टिंग कैंप NIS पटियाला में है।

इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेजिडेंट सहदेव यादव ने कन्फर्म किया है कि चानू ने अपनी वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग की वजह से अब टोक्यो 2021 ओलंपिक खेलों के लिए बर्थ को सील कर लिया है।


इस साल की शुरुआत में, चानू ने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, 203 किलो उठाकर 49 किलो स्वर्ण पदक जीता। पिछली बार की तुलना से उन्होंने 2 किलो ज़्यादा वजन उठाया।
इंस्पिरेशन