West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Suffered Head Injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के सिर पर कल गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगी थी जिसके कारण उनके सिर से खून निकल रहा था। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। कोलकाता स्थित डॉक्टर्स ने उन्हें हॉस्पिटल में रहने की सलाह दी थी लेकिन वे घर जाना चाहती थीं जिसके कारण उनकी स्थिति की जाँच के बाद डॉक्टर्स के उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, जानिए पूरी खबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी ममता बनर्जी के सिर पर चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।खबरों के अनुसार गुरूवार की शाम को टीएमसी की और से एक जानकारी साझा की गई जिसमें कहा गया कि ममता बनर्जी के माथे पर गम्भीर चोट आई है। टीएमसी की ओर से उनकी फोटो को भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया जिनमें उनके माथे से खून बह रहा था। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पर थीं जहाँ वह गिर गईं जिसके कारण उनके सिर में चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें माथे पर टांके लगाए और दवाएं देकर उन्हें आराम करने की सलाह दी।
टीएमसी की ओर से ट्विटर पर पोस्ट करके कहा गया कि हमारी अध्यक्ष के माथे पर गम्भीर चोट आई है उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
TMC says that its chairperson and West Bengal CM Mamata Banerjee sustained "a major injury"
— ANI (@ANI) March 14, 2024
(Pic: AITC/X) pic.twitter.com/60vwdDLsqh
अभिषेक बनर्जी द्वारा कराया गया अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक़ चोट लगने के बाद टीएमसी प्रमुख को राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री घर में गिर गईं थीं। जिसके कारण उनके सिर से खून बह रहा था जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनके सिर पर टांके लगे हैं।
प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने की उनके जल्द स्वस्थ होने कामना
ममता बनर्जी के सिर पर चोट लगने की जानकारी मिलने के बाद देश के कई बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडिल के जरिये उनके स्वस्थ होने की कामना की। जिनमें प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।
I pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024
Wishing Mamata ji strength and a very swift recovery. @MamataOfficial
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2024
Shocked to see this. Pray for ur speedy recovery Didi. God bless u https://t.co/Cc9fn1cNMO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024