Mirzapur Season 3 Story: इस साल पंकज त्रिपाठी और अली फैज़ल की मिर्ज़ापुर सीरीज का सीजन 3 रिलीज़ हो सकता है। यह एक क्राइम और थ्रिलर से भरी सीरीज है और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनी है। इस फिल्म की स्टोरी बहुत इंटरेस्टिंग है और कास्ट एकदम हटकर और शानदार है। यह फिल्म पॉलिटिक्स और वायलेंस के आस पास घूमती है और इस में मिर्ज़ापुर पर राज करने के लिए सभी आपस में लड़ते हैं।
मिर्ज़ापुर फिल्म की कहानी क्या है?
सीजन 1 में हमने देखा कि जहाँ दो भाई गुड्डू(अली फज़ल) और बबलू(विक्रांत मेस्सी ) मिर्ज़ापुर के डॉन अखंडानंद त्रिपाठी( पंकज त्रिपाठी) के स्मगलिंग के धंधे से जुड़ते नज़र आए। इस बात से अखंडानंद त्रिपाठी के पुत्र मुन्ना(दिव्येंदु शर्मा) नाराज़ दिखे और बदला लेने के लिए उन्होंने गुड्डू और बबलू पर हमला किया जिसमें बबलू और स्वीटी( गुड्डू की पत्नी) मारी गयी। दूसरे सीजन में गुड्डू और गोलू यानि गजगामिनी ने मुन्ना से बदला और मिर्ज़ापुर पर राज करने का प्लान करते है और आखरी एपिसोड में सफल भी हुए। अब गुड्डू और गोलू दोनों मिलकर राज करेंगे या कहानी कोई नया मोड़ लाएगी। यह सीजन 3 में पता चलेगा।
(Mirzapur Season 3 Story) मिर्ज़ापुर 3 में क्या देखने को मिल सकता है?
मिर्ज़ापुर सीरीज से हमें समझ आया कैसे महिलाएं इस सीरीज में अपने आप को अच्छे से जानती थी। इनको पावर और पॉलिटिक्स की अच्छे से समझ रहती यह और यह अपने डिसिशन खुद लेती हुई दिखीं। मिर्ज़ापुर सीरीज एक सीजन 3 में ऐसा हो सकता है कि महिलाएं साइड से हटकर और ज्यादा फोकस में आजाए और सेण्टर स्टेज लेलें।
परिवार में गद्दी के लिए आपसी लड़ाई
इस फिल्म में माधुरी होती है जो कि एक विद्वा होती है और बड़े पॉलिटीकैं की बेटी होती है। माधुरी की मुन्ना से शादी करा दी जाती है यह सोचकर की कालीन भैया के परिवार को फायदा मिलेगा लेकिन यह खुद चीफ मिनिस्टर बन जाती हैं और जल्द ही मुन्ना को खो देती हैं। इस सीरीज में अभी अभी कालीन भैया के बेटे का जन्म हुआ है जो कि मुन्ना का छोटा भाई होता है और परिवार में गद्दी के लिए आपसी लड़ाई हो रही होती है।