Advertisment

विराट ने पैरेंट बनने पर अनुष्का और वामिका को लेकर क्या कहा ?

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बच्ची वामिका का पिता होने का अपना अनुभव साँझा किया। उन्होंने कहा कि एक बच्चा मुख्य रूप से अपनी माँ पर निर्भर है, लेकिन यह भी पिता पर निर्भर है। विराट कोहली और अभिनेता अनुष्का शर्मा ने इस साल 11 जनवरी को अपनी बच्ची वामिका का स्वागत किया। तब से, यह पहली बार है कि कोहली ने अपने इस नए अनुभव के बारे में खुलकर बोला है।
Advertisment
विराट पैरेंट अनुष्का वामिका

विराट ने कैसे किया और कब किया अपना एक्सपीरियंस शेयर ?

Advertisment


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर दानिश सैत से बात करते हुए, कोहली ने कहा कि उनकी बेटी का जन्म उनके लिए एक जीवन-परिवर्तन रहा है।

अपने पिता बनने पर कोहली ने क्या कहा ?

Advertisment


कोहली ने कहा कि बच्चे के आ जाने से आपकी लाइफ पूरे तरीके से बदल जाती है। आप पूरे तरीके से एक ऐसी लाइफ का ध्यान रखने लगते हैं जो कि आपके ऊपर ही निर्भर है। विराट ने कहा कि उनका और अनुष्का का पैरेंट बनने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और उन्होंने साथ में इसको बहुत एन्जॉय किया है।

विराट ने बच्ची को एक ब्लेसिंग कहा

Advertisment


विराट ने कहा कि " बच्ची के आ जाने से उन्होंने और अनुष्का ने ऐसे पल एन्जॉय किये हैं जो वो वैसे शायद कभी न कर पाते। बच्चे की एक छोटी सी स्माइल से भी आप इतना खुश हो जाते हैं कि आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बच्चे का होना एक ब्लेसिंग है। " कोहली वर्तमान में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और वर्षों में पहली बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।

अब अनुष्का करियर और फैमिली को लेकर क्या सोचती हैं ?



प्रेगनेंसी के दौरान अनुष्का ने डेली को बताया था कि वो प्रेगनेंसी के बाद काम पर वायस लग जाएँगी। अनुष्का का कहना है कि वो घर पर ही कुछ इस तरीके से सेटअप करेंगी कि उनका काम भी होता रहे और वो बच्ची पर भी ध्यान दे सकें। उनका कहना है कि वो जब तक ज़िंदा हैं तब तक एक्टिंग करेंगी क्योंकि एक्टिंग उनका प्यार है।
entertainment पेरेंटिंग
Advertisment