Ajay Devgan Rudra Series Release Date: अजय देवगन और राशी खन्ना की रूद्र सीरीज की रिलीज़ डेट क्या है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Ajay Devgan Rudra Series Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर धमाकेदार सीरीज के साथ वापस आ गए गेन। अजय हमेशा से इनकी पुलिस वाली और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी यह इस नयी रूद्र नाम की सीरीज में एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में इनके साथ एक्ट्रेस राशी खन्ना भी हैं। यह फिल्म सिनेमा या थिएटर की जगह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी जैसे कि आजकल ज्यादातर फिल्में कोरोना के बाद से की जाती हैं।

Advertisment

अजय देवगन और राशी खन्ना की रूद्र सीरीज की रिलीज़ डेट क्या है?

यह सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इसका नाम है रूद्र : The Edge of Darkness। इस सीरीज में राशी एक मनोरोगी का रोल प्ले करती हैं। यह इनका पहला डेब्यू होगा डिजिटल प्लेटफार्म के लिए। यह सीरीज इसी साल 4 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। सीरीज OTT प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी और इसका ट्रेलर भी 15 फरवरी को रिलीज़ हो चुका है।

इस सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। इस फिल्म में ACP रूद्र वीर सिंह का रोल अजय देवगन प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म का कांसेप्ट है कि मुंबई के सभी बुरे लोगों को और होशियार क्रिमिनल्स को पकड़ना और इंसानियत से उन्हें हराना। इस बात पर काम करते करते रूद्र अपना सब कुछ खो देता है जो भी उसके पास होता है । यह सीरीज एक ब्रिटिश ड्रामा Luther के जैसी है।

सीरीज में अजय देवगन एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करते हैं जो कि एक क्रिमिनल को पकड़ने के चक्कर में सब कुछ हारता जाता है। यह इसके बाद एक मनोरोगी से मिलते हैं जिसका रोल राशी खन्ना निभा रही है। यह सीरीज एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है और इस में क्रिमिनल माइंड की स्टोरी पर फोकस किया गया है जो कि पुलिस का विरोधी होता है। 

Advertisment








एंटरटेनमेंट