Advertisment

क्या है बिहार वैक्सीनेशन फ्रॉड केस? PM मोदी, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार का आया लिस्ट में नाम

author-image
Swati Bundela
New Update

बिहार में हाल में ही एक बड़ा वैक्सीनेशन फ्रॉड केस सामने आया है। इस केस को लेकर बिहार के हेल्थ मिनिस्टर का कहना है कि इस केस में जांच पड़ताल चल रही है। बिहार के वैक्सीनेटेड लोगों की लिस्ट में कई बड़े बड़े नाम सामने आ रहे हैं जैसे कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और प्रियंका गाँधी।

Advertisment

क्या है बिहार वैक्सीनेशन फ्रॉड केस?

इस वैक्सीनेशन सेण्टर का नाम करपी कम्युनिटी सेण्टर है और जब इसकी लिस्ट को रिव्यु किया गया तब बिहार गवर्नमेंट की बड़ी चूक सामने आयी है। बिहार की अरवल डिस्ट्रिक्ट के हेल्थ सेण्टर की वैक्सीनेशन लिस्ट में बड़े बड़े नाम सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं और अब इस केस में जांच की जा रही है।

बिहार वैक्सीनेशन फ्रॉड केस को लेकर क्या कार्यवाही की गयी है?

Advertisment

अरवल के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट J प्रियदर्शिनी ने NDTV को बताया कि बिहार के हेल्थ मिनिस्टर के खिलाफ कम्प्लेन फाइल कर दी गयी है और इन्क्वारी बैठा दी गयी है। इस हेल्थ मिनिस्टर का नाम मंगल पांडेय है और मामला सामने आने के बाद से कंप्यूटर सीज़ कर लिए गए थे।

इस केस के बाद एक और केस तुर्रंत सामने आया जहाँ एक इंसान जब वहां अपने वैक्सीन के दूसरे डोज़ के लिए वैक्सीनेशन सेण्टर पर पंहुचा तो सिस्टम में दिखाया जा रहा था कि इसको वैक्सीन लग चुकी है। इसके ऊपर हेल्थ मिनित्श्र ने कहा कि यह सिर्फ टेक्निकल एरर है और इस तरीके की गलती हो ही नहीं सकती है।

बिहार के डाटा के हिसाब से टोटल वैक्सीन अभी तक 86,312,902 लोगों को लग चुकी हैं। इसके अलावा 5,53,77,427 को वैक्सीन के पहले डोज़ लग चुके हैं और 3,09,35,475 फुली वक्सीनेट हो चुके हैं।

Advertisment

 


न्यूज़
Advertisment