New Aadhaar App: अब आधार के लिए न फॉर्म, न लाइन… सिर्फ Face ID से होगा सब कुछ

भारत सरकार ने लॉन्च किया नया Aadhaar App जिसमें फेस ID और QR कोड से instant verification की सुविधा मिलेगी। जानिए इस ऐप की खासियतें और कैसे करेगा यह आपकी पहचान को आसान और सुरक्षित।

author-image
Vaishali Garg
New Update
new aadhaar app

new aadhaar app updates Photograph: (ANN News )

New Aadhaar App: भारत सरकार ने नागरिकों की पहचान को डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया Aadhaar App लॉन्च किया है। इस ऐप को 'गेम-चेंजर' कहा जा रहा है क्योंकि इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जो पहले कभी नहीं देखी गई थी—जैसे कि Face ID authentication और QR code-based instant verification।

Advertisment

न अब OTP का झंझट, न लंबी लाइनें! भारत सरकार का नया Aadhaar App कर देगा आपका verification चुटकियों में 

क्या है इस नए Aadhaar App की खासियत?

नया Aadhaar App पूरी तरह से डिजिटल है और इसे खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि लोगों को अपनी पहचान साबित करने के लिए बार-बार दस्तावेज़ों की जरूरत न पड़े।

Advertisment

1. Face ID Feature

अब फिंगरप्रिंट या OTP की ज़रूरत नहीं। यूज़र बस अपनी face scan के ज़रिए अपने Aadhaar को verify कर सकते हैं।

2. QR Code Verification

Advertisment

किसी को भी Aadhaar दिखाने की ज़रूरत नहीं। बस अपना QR code स्कैन कराइए और आपकी पहचान तुरंत verify हो जाएगी बिलकुल UPI पेमेंट की तरह।

3. Safe & Secure

इस ऐप में आपकी privacy का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें ऐसा सिस्टम है जो आपके डेटा को encrypt करता है और unauthorized access को पूरी तरह रोकता है।

Advertisment

कहां और कैसे मिलेगा ये नया ऐप?

आप इसे Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी यह ऐप हर उस व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जो कहीं भी अपनी पहचान जल्दी और सुरक्षित तरीके से verify करना चाहता है।

क्यों है ये ऐप Game-Changer?

Advertisment
  • अब KYC के लिए लंबा इंतज़ार नहीं।
  • फिजिकल Aadhaar कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत खत्म।
  • Elderly और tech-savvy दोनों के लिए आसान और accessible।

डिजिटल इंडिया की दिशा में यह कदम बेहद अहम है। यह न सिर्फ यूज़र्स के लिए सुविधाजनक है, बल्कि फ्रॉड और धोखाधड़ी से भी बचाता है। अब पहचान साबित करने का तरीका इतना स्मार्ट और आसान हो गया है कि बस एक फेस स्कैन या QR कोड काफी है।