कब रिलीज़ होगी फिल्म 'सानिया' ? जानें, इस फिल्म से जुड़ी जरूरी बातें।

author-image
Swati Bundela
New Update
साइना नेहवाल की बायोपिक ‘सानिया’ का ट्रैलर इंटरनेशनल वुमन डे की शाम को रिलीज़ हुआ था। फिल्म ‘सानिया’ बड़े परदे पर 26 मार्च को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा ने सानिया नहवाल का किरदार निभाया है। बीते दिनों, परिणीति ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर ‘सानिया’ फिल्म का टीज़र शेयर किया था।
Advertisment

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट करके अपनी आने वाली फिल्म ‘सानिया’ की रिलीज़ डेट बताई थी। परिणीति ने अपने पोस्ट में लिखा था – ''सानिया! 26 मार्च को रिलीज़ होगी।'' (SAINA! In cinemas 26th March) 'हंसी तो फंसी' एक्टर परिणीति चौपड़ा की मार्च में दो फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं – एक ‘संदीप और पिंकी फरार’ और दूसरी ‘सानिया’। बायोपिक ‘सानिया’ अमोल गुप्ते (Amole Gupte) द्वारा डायरेक्ट की गई है। When Is Saina Releasing in hindi

सानिया नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग साल 2019 से शुरू कर दी गई थी। 2019 में सानिया नेहवाल ने अपनी बायोपिक ‘सानिया’ से बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा के बेहद इन्टेन्स लुक (intense look) भी शेयर किए थे। और परिणीति को सानिया ने अपनी ‘लुकअलाइक’ (lookalike) कहा था। When Is Saina Releasing in hindi
My lookalike @ParineetiChopra#sainamoviehttps://t.co/BfSDMWayJs

— Saina Nehwal (@NSaina) November 5, 2020
एंटरटेनमेंट When Is Saina Releasing in hindi