Advertisment

जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा था, " गरीबी से है सख्त नफरत"

author-image
Swati Bundela
New Update
हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी करने के मामले में उमर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उन पर मुकदमे चलाए गए हैं। राज कुंद्रा पर पुलिस को जुर्म से बाहर करने के लिए 2500000 रुपए देने का भी इल्जाम लगा है। ऐसे में राज कुंद्रा की कई पुरानी बातें ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।

Advertisment

राज कुंद्रा ने कहा था, " गरीबी से है नफ़रत"



एक समय पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी जिंदगी के बैकग्राउंड पर बात करते हुए कहा था कि वह गरीबी से बेहद नफरत करते हैं उन्होंने बताया क्यों उनके पिता लंदन में बस कंडक्टर थे और उनकी मां एक फैक्ट्री में काम किया करती थी।

Advertisment


राज कुंद्रा जो कि एक बहुत बड़े बिजनेसमैन भी है और शिल्पा शेट्टी के पति हैं ने एक बार अपनी जिंदगी के बैकग्राउंड के बारे में बताते हुए कहा था कि किस तरह उन्होंने मां और पिता को काम करते हुए देखा है और इसलिए धीरे-धीरे में गरीबी से नफरत करने लगे और हमेशा ही अमीर बनना चाहते थे।

Advertisment

फिल्मफेयर के इंटरव्यू में कहीं थीं ये बातें



2013 के एक फिल्मफेयर के इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने बताया था, " मेरे पिता लंदन में 45 साल पहले शिफ्ट हुए थे और एक बस कंडक्टर की तरह काम करते थे और मेरी मां एक फैक्ट्री में काम किया करती थीं। हमारे लिए कुछ भी बहुत आसान नहीं था। मैंने 18 की उम्र में कॉलेज छोड़ा था और उसके बाद से मैने सिर्फ मेहनत की है।



आगे बताते हुए राज ने बताया, " जब भी शिल्पा मुझे बेपरवाह होकर पैसे खर्च करने के लिए टोकती है तब मैं उसे कहता हुं मुझे अपने कमाए पैसे को खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं है। मेरे गुस्से ने ही मुझे यहां पहुंचाया है। मैने अपनी लाइफ को काफी बेहतर बनाया है। शिल्पा इस के लिए  मेरी इज्जत करती है क्योंकि  वह खुद भी सेल्फ मेड है।"
एंटरटेनमेंट
Advertisment