Advertisment

इस दिवाली रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी फिल्म कहाँ देखें? थिएटर में या OTT पर?

author image
Swati Bundela
02 Nov 2021
इस दिवाली रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी फिल्म कहाँ देखें? थिएटर में या OTT पर?
रोहित शेट्टी की बिग बजट फिल्म सूर्यवंशी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में कई बड़े बड़े कलाकार हैं जैसे कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ़, अजय देवगन और जैकी श्रॉफ। जब इतने सारे बड़े कलाकार एक साथ नज़र आएंगे तब आप सोच ही सकते हैं कि फिल्म कितनी अच्छी होने वाली है।

Advertisment

सूर्यवंशी थिएटर में रिलीज़ होगी या फिर OTT पर? सूर्यवंशी फिल्म कहाँ देखें?



इस फिल्म का लगातार सभी एक्टर सभी जगह प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ बड़ी फिल्म है बल्कि यह दिवाली के वक़्त रिलीज़ होने वाली है और यह साल का सबसे बड़े त्यौहार का पीक टाइम होता है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट दिवाली के अगले दिन 5 नवंबर रखी गयी मतलब 3 दिन बाद सूर्यवंशी थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन सलमान खान की फिल्म अंतिम रिलीज़ होने वाली थी इसके बाद रोहित शेट्टी ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वो अपनी फिल्म थोड़ी आगे बढ़ाले ताकि लोग दोनों बड़ी फिल्मों को सही वक़्त देकर देख पाए।
Advertisment




इस फिल्म के दौरान कैटरीना ने सब्यसाची की साड़ी पहनी है जो कि हाल में ही इनकी ज्वेलरी को लेकर कंट्रोवर्सी में थे और इनको इनका मंगलसूत्र का एड हटाने के लिए कहा गया था। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।

Advertisment

सूर्यवंशी फिल्म किस बारे में हैं?



यह फिल्म एक्शन से भरी हुई है इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन तीनों ने ही पुलिस वाले का रोल किया है। जैसे कि आपको पता ही होगा कि सिंघम में अजय देवगन थे, फिर रणवीर सिंह सिंघम रिटर्न्स में थे और अब अक्षय कुमार भी इनके साथ जुड़ गए हैं।इसके साथ साथ अक्षय और कैटरीना का इस फिल्म के ट्रेलर में थोड़ा बहुत रोमांस भी नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ इनकी जय वीरू वाली फोटो शेयर की है और लिखा है हमारा जय वीरू मोमेंट इस में अक्षय रोहित के पीछे बाइक पर खड़े हुए हैं। इसके बाद इन्होंने बताया कैप्शन में लिखा 3 दिन बाद सूर्यवंशी थिएटर में रिलीज़ होने वाली है।
Advertisment




सूर्यवंशी फिल्म के रिलीज़ के लिए पिछले 1 साल से ऊपर से इंतज़ार किया जा रहा है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है इसलिए इसे मेकर्स थिएटर में रिलीज़ करना चाहते थे और कोरोना के कारण से बार बार यह पोस्टपोन होती जा रही थी।



इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन तीनों ने ही पुलिस वाले का रोल किया है। जैसे कि आपको पता ही होगा कि सिंघम में अजय देवगन थे, फिर रणवीर सिंह सिंघम रिटर्न्स में थे और अब अक्षय कुमार भी इनके साथ जुड़ गए हैं।
Advertisment
Advertisment