ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस ? किन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वाइट फंगस क्या है  ?


व्हाइट फंगस इंफेक्शन भी एक फंगल इंफेक्शन है। यह भी ब्लैक फंगस की तरह एक रेयर बीमारी है लेकिन अभी देश में इसके सबसे पहले के बिहार के पटना में पाए गए।
Advertisment

व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक ?


फंगस इंफेक्शन ब्लैक फंगस इंफेक्शन से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों जैसे नाखून, त्वचा, पेट, किडनी, दिमाग,प्राइवेट पार्ट और मुंह पर भी असर करता है।
Advertisment

कैसे कोरोना से मिलता जुलता  ?


कई रिपोर्ट के मुताबिक यह देखा गया कि जो लोग वाइट फंगस से इनफेक्ट हुए थे उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए लेकिन उन्हें कोविड-19 नहीं था।
Advertisment


डॉक्टर ने कहा कि इन मरीजों के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया और टेस्ट के बाद इन्हें एंटीफंगल दवाइयां देकर ठीक कर दिया गया।
Advertisment

किसके लिए व्हाइट फंगस सबसे ज्यादा खतरनाक?


Advertisment

  • डॉक्टर ने कहा ब्लैक फंगस की ही तरह व्हाइट फंगस भी कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

  • साथ ही जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं और लंबे समय से स्टेरॉइड ले रहे हैं उन्हें भी वाइट फंगस इन्फेक्शन होने का ज्यादा खतरा है।

  • यह व्हाइट फंगस ऑक्सीजन पर निर्भर मरीजों को भी प्रभावित कर रहा है। ऐसे मरीजों के फेफड़ों पर यह ज्यादा असर डाल रहा है।

  • इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा कि कैंसर के मरीज भी वाइट फंगस के खतरे से बच कर रहे। व्हाइट फंगस बच्चों और औरतों में भी हो सकता है।


व्हाइट फंगस से बचाव

Advertisment

डॉक्टर के मुताबिक व्हाइट फंगस से बचने का अभी एक ही उपाय है कि आप खुद को सैनिटाइज करके रखें और साथ ही वेंटिलेटर या फिर ऑक्सीजन को भी सैनिटाइज किया जाए।
सेहत न्यूज़