Advertisment

Who Is Sapna Chaudhary? कोर्ट ने जारी किया सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट

author-image
New Update
sapna chaudhary

सपना चौधरी भारत की मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर है। वह हरियाणवी गानों पर जबरदस्त डांस करती हैं। उन्हे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से राष्ट्रीय पहचान मिली थी। वह अलग-अलग राज्यों में स्टेज परफॉर्मेंस करती हैं जिन्हें देखने के लिए देशभर से हजारों लोग आते हैं। हाल ही में मशहूर डांसर के खिलाफ लखनऊ कोर्ट द्वारा अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है।

Advertisment

सपना चौधरी के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट

मशहूर देसी डांसर सपना चौधरी देश की जानी मानी हस्ती बन चुकी है। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने के बाद सपना चौधरी पूरे देश में मशहूर हो गई और एक सेलिब्रिटी बन गई। हाल ही में लखनऊ कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ एक अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह वारंट 5 साल पुराने मामले का परिणाम है।

रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी ने 2018 में एक समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। उन्होंने उस समारोह को अटेंड करने के लिए एडवांस में पैसे लिए थे लेकिन इसके बावजूद वह वहां उपस्थित नहीं रही। लखनऊ कोर्ट ने उनसे कोर्ट में पेश होने की अपील की है।

Advertisment

सपना चौधरी के ऊपर फरेब का यह मामला पहला बिल्कुल नहीं है। इससे पहले भी वह कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी हैं और उन पर कई बार धोखाधड़ी और फरेब का इल्जाम लगाया जा चुका है।

फरवरी 2021 में दर्ज हुआ था केस

दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने फरवरी 2021 में सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी, फरेब, अपराधी साजिश और पैसों का गबन करने के जुर्म में केस दर्ज किया था। सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत में लिखा था कि उन्होंने आर्टिस्ट मैनेजमेंट एग्रीमेंट का उलंघन किया है।

उन्होंने अग्रिमेट में यह साफ कहा था कि वह किसी दूसरी कंपनी के साथ काम नहीं करेंगी और कहीं और ज्वाइन नहीं करेंगी। लेकिन उन्होंने इसका उल्लंघन करते हुए दूसरी व्यापार गतिविधियों को अंजाम दिया और कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया।





न्यूज़
Advertisment