कौन है वैभवी शांडिल्य ? आशुतोष राणा की वेब सीरीज छत्रसाल में देखने मिलेंगी

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली आशुतोष राणा की वेब सीरीज छत्रसाल में कई नए एक्टर्स देखने को मिलेंगे जिसमें से एक है वैभवी शांडिल्य। वैभवी शांडिल्य तमिल एक्ट्रेस है जिन्हें आखरी बार Sever Sundaram में देखा गया था। आइए जानते हैं वैभवी के बारे में कुछ जरूरी बातें

कौन है वैभवी शांडिल्य ?

वैभवी शांडिल्य एक तमिल एक्ट्रेस हैं जिन्हें आखरी बार फिल्म Sever Sundaram में देखा गया था। उन्हें जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज छत्रसाल में देखा जाएगा। इस वेब सीरीज में वह एक अहम रोल में दिखाई देंगी। यह सीरीज वीर महाराजा छत्रसाल के इर्द गिर्द की कहानी बताती है।

Advertisment

वेब सीरीज में शांडिल्य का किरदार जानिए

जहां एक तरफ छत्रसाल वेब सीरीज में आशुतोष राणा औरंगजेब के किरदार में दिखाई देंगे वहीं गुलाटी छत्रसाल के किरदार में दिखेंगे और शांडिल्य को देवकुंवरी जोकि छत्रसाल की पहली पत्नी होती हैं, के किरदार में देखा जाएगा।

वैभवी शांडिल्य का फिल्मी करियर

Advertisment

शांडिल्य मुख्य तौर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती आई है। 27 वर्षीय शांडिल्य ने अपनी एक्टिंग का डेब्यू संथानम के साथ फिल्म सक्का पोडू पोडू राजा में किया था। साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म एक अलबेला में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ भी काम किया था।

वैभवी एक फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें जिम में वर्कआउट करना बहुत पसंद है। उनकी पूरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके वर्कआउट सेशन से ही भरी पड़ी है। वैभवी की डेब्यू वेब सीरीज छत्रसाल 29 जुलाई को MX player पर रिलीज होगी।

 

Advertisment

 


एंटरटेनमेंट