आर्चिज की कास्ट से मिलवाते हुए कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में कई सारे लोग हैं जैसे कि शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्व्हां का पोता अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर। लेकिन इस में एक डॉट के चरतर में लड़की है जिसका नाम है अदिति सैगल।
आर्ची कॉमिक्स किस बारे में है?
आर्ची कॉमिक्स चार दोस्तों की लाइफ के बारे में है। आर्ची एंड्रयूज, बेट्टी कूपर, जगहेड जोन्स और वेरोनिका लॉज - इस में बताया गया है कैसे वो टीनएज में घुसते ही कई दिक्कतों से गुज़रते हैं। जहां आर्ची बेट्टी और वेरोनिका के साथ एक लव ट्राइएंगल में फंस गया है, वहीं जगहेड भोजन के लिए उसके प्यार के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म में कई सारे म्यूजिशियन भी हैं जो कि अपना पहला डेब्यू आर्चिज फिल्म से का ररहे हैं। इस में अदिति सैगल, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना शामिल हैं। इन लोगों के रोल्स अभी साफ़ तौर पर बताये नहीं गए हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर अभी दो दिन पहले 14 मई को रिलीज़ किया गया था।
इस ट्रेलर से ही समझ आता है कि फिल्म कैसे पुराने ज़माने के बैकग्राउंड को रखकर बनायीं गयी है। इस में कई सारे यंग बच्चे हैं, करेक्टर्स हैं जो कि जंगल में नाच गा रहे होते हैं।
अदिति सैगल क्यों हैं न्यूज़ में?
इस कॉमिक का मैन करैक्टर चेरी ब्लॉसम कौन प्ले करने वाला है इसको लेकर अभी कुछ न्यूज़ नहीं दी गयी है। इसलिए फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि चेरी ब्लॉसम का रोल अदिति निभा सकती हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये अदिति के नाम में डॉट क्या है। अदिति सैगल ने अपना मंच के लिए नाम डॉट रखा है। इनका सोशल मीडिया पर यूजरनाम भी dotandthesyllables के नाम से है। इन्होंने संगीत की दुनिया में एक नयी वेव लायी है। यह इनके गाने ‘Everybody Dances to Techno.’ से फेमस हुई हैं। यह गाना नेटफ्लिक्स ने अपने 2019 के वैलेंटाइन डे वीडियो में डाला था। इसके अलावा यह इनके गाना khamotion और wasted on you के लिए जानी जाती हैं।
अदिति सैगल अमित सैगल की बेटी हैं। अमित रॉक स्ट्रीट जर्नल के फाउंडर हैं। यह म्यूजिक के ऊपर बानी पहली मैगज़ीन है। डॉट ने अपना म्यूजिक का करियर एक बंद के साथ दिल्ली में शुरू किया था जिसका नाम है blank। डॉट ने कहा “It was interesting, it was with some of my friends: a singer and flautist and a bassist, guitarist. We all contributed with a bunch of songs, so it wasn’t just my songs. I think it was a bit more pop-oriented, but I can’t really put a finger on that. I don’t really get the genre thing, anyway.”