/hindi/media/media_files/if1lXReun3Z2IIyM37Zw.png)
Who Is Alka Rai? Expressed Happiness On Mafia Mukhtar Ansari Death: कल शाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। जिसके बाद बीजेपी के दिवंगत नेता कृष्णानंद राय के घर पर आतिशबाजी की वीडियो सामने आयीं और अलका राय का भी नाम सामने आया जिन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत पर ख़ुशी जताई। दरअसल अलका राय बीजेपी से पूर्व विधायक दिवंगत नेता कृष्णानंद राय की पत्नी हैं। जिनके हत्या का आरोप मुख़्तार अंसारी और उनके गैंग पर है। अलका राय ने मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर ख़ुशी जाहिर की और मीडिया से भी बात की। आइये जानते हैं पूरी खबर-
कौन हैं अलका राय? जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर जाहिर की ख़ुशी
कल शाम को उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई कि माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी काफी समय से अपने अपराधिक कार्यों की वजह से जेल में थे। कल शाम कार्डिएक अरेस्ट के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश की बाँदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर की टीम ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन मुख़्तार अंसारी को बचाने में वे कामयाब नही हुए। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। लेकिन मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ समय बाद ही एक वीडियो सामने आया जिसके बारे में कहा गया कि यह दिवंगत बीजेपी नेता कृष्णानन्द राय के घर का है। कृष्णानंद राय की साल 2005 में मुख्तार अंसारी और उनके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। इसलिए उनके परिवार ने मुख़्तार अंसारी की मौत पर ख़ुशी जताई।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Wife of Krishnanand Rai - former BJP MLA who was killed by Mukhtar Ansari - Alka Rai says, "What can I say? This is the blessing of the Almighty. I used to pray to him for justice and the justice has been served today. We never celebrated Holi… pic.twitter.com/NugDpQPSOy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2024
कौन हैं अलका राय
अलका राय उत्तर प्रदेश के भूमिहार ब्राह्मण परिवार से आती हैं। वह उत्तर प्रदेश में बीजेपी से पूर्व विधायक दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी हैं। कृष्णानंद राय ने साल 2002 में गाजीपुर की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जो कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ उनकी दुश्मनी का कारण बनी क्योंकि इस चुनाव में उन्होंने मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को हराकर चुनाव जीता था। इसी दुश्मनी के चलते साल 2005 में मुख़्तार अंसारी के गैंग के लोगों ने कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला करके कृष्णानंद राय और उनके काफिले पर 500 राउंड फायर करके उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद अलका राय और उनके बेटे पियूष राय ने कृष्णानंद राय को न्याय दिलाने की कई कोशिशें की लेकिन उन्हें न्याय नही दिला पाए।
अलका राय ने साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन साल 2022 में विधानसभा चुनाव में उन्हें इसी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।
कौन हैं मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के एक पूर्व नेता और गैंगस्टर हैं। वह उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े थे। अंसारी ने मऊ निर्वाचन क्षेत्र से 5 बार विधानसभा सदस्य (एमएलए) के रूप में कार्य किया है। मुख्तार अंसारी विवादों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहे हैं उनपर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज थे जिनमें से हत्या, जबरन वसूली और गिरोह से संबंधित गतिविधियों सहित कई आपराधिक आरोपों शामिल थे। वह साल 2005 से जेल में थे और कल शाम को बाँदा जेल में उनका कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके परिवार में 2 बेटे और एक बेटी है। जिसमें उनके छोटे बेटे ने मुख्तार अंसारी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने पेशी के दौरान यह कहा था कि उन्हें जेल में खाने में स्लो पाइजन दिया जा रहा है जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य खराब रहता है और शरीर में दर्द का अनुभव होता है।
आज अलका राय ने बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये और मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये भगवान का न्याय है। कई अनाथ परिवार जिन्हें मुख्तार अंसारी ने अनाथ कर दिया वे आज खुश होंगे। उनके बेटे पियूष राय भी उनके साथ मौजूद थे।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us