अम्ब्रीन भट्ट जम्मू और कश्मीर की एक टेलीविज़न एक्टर हैं। इनके ऊपर मिलिटेंट ने अटैक कर दिया तह और गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनके भांजे को भी चोट लगी थी और फ़िलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। यह हादसा कल 25 मई को जम्मू और कश्मीर के चदूरा शहर में हुआ था जो कि बुड़गम डिस्ट्रिक्ट के अंडर में आता है।
भट्ट एक मश्हूर टेलीविज़न अभिनेत्री हैं और इस हादसे से सभी को बहुत दुःख पंहुचा है। अम्ब्रीन और इनके 10 साल के भांजे जिसका नाम फरहान ज़ुबैर है के ऊपर चदूरा के हीशरू एरिया में अटैक कर दिया गया था। पुलिस के मुताबित फरहान को हाँथ में गोली लगी है और अब वह खतरे से बाहर हैं।
ग्रेटर कश्मीर के एक ऑफिसियल ने ऐसा कहा है कि घेराबंदी कर दी गयी है और अट्टकेर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुल तीन टेररिस्ट शामिल थे और इस मामले में जाँच की जा रही है। इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है और सभी जरुरी धाराएं लगा दी गयी हैं।
जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व चीफ मिनिस्टर ओमर अब्दुल्लाह ने इस केस के बारे में ट्वीट करके न्यूज़ दी और लिखा “Shocked and deeply saddened by the murderous militant attack on Ambreen Bhat. Sadly Ambreen lost her life in the attack & her nephew was injured. There can be no justification for attacking innocent women & children like this. May Allah grant her place in Jannat.”
इन्होंने और लिखा “Her nephew is a young 10-year-old boy. Yesterday it was a police constable’s daughter injured in an attack & today this young 10-year-old child. How does anyone justify these attacks?”
भट्ट एक टेलीविज़न अभिनेत्री के साथ साथ एक सिंगर भी हैं। इन्होंने कई गाने इनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किये हैं।