बाबू रावजी शाह कौन हैं? क्यों इन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के निर्माताओं पर मुकदमा किया

author-image
Swati Bundela
New Update


बाबू रावजी शाह कौन हैं? गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म माफिया क्वीन गंगूबाई कोठेवाली के ऊपर बनी है। यह फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं और यह अगले हफ्ते ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज़ काफी लम्बे समय तक टली और इसका एक लौता कारण सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं बल्कि एक पेटिशन भी है जो की बाबू रावजी शाह ने फाइल की।

Advertisment

2021 में बाबू रावजी शाह ने एक पेटिशन फाइल की थी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के निर्माताओं पर। यह फिल्म एक किताब पर आधारित है। यह फिल्म हुसैन ज़ैदी और जेन बोर्गेस ने लिखी है और इसका नाम है Mafia Queens Of Mumbai : Stories Of Women From The Garlands।

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के निर्माताओं पर क्या केस चल रहा है?

भंसाली और आलिया को कोर्ट के सामने 21 मई, 2021 में पेश होने के लिए बुलाया गया था। गंगूबाई के 74 साल के बेटे ने केस फाइल किया है और उसका कहना है कि यह फिल्म गंगूबाई की इमेज ख़राब कर देगी और इस से उनका परिवार गलत दिख रहा है। इस से पहले भी बाबूराव ने मुंबई सिविल कोर्ट में फिल्म और उसके ट्रेलर को रोकने को लेकर याचिका दायर की थी। ये कोर्ट द्वारा रिजेक्ट कर दी गयी थी और मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया था।

बाबू रावजी शाह कौन हैं?

बाबू रावजी शाह माफिया क्वीन गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा है। यह कई बार इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर नाराज़गी जाता चुके हैं। इससे पहले इन्होंने ट्रेलर को रिलीज़ होने से रोकने के लिए भी कई कोशिशें की थीं लेकिन कुछ खास नहीं हो पाया था और ट्रेलर रिलीज़ हो गया था।

Advertisment

हाल में ही गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।

जब गंगूबाई के परिवार वालों को कोई रास्ता नहीं दिखा तब इन्होंने अब कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करने का ठाना है। गंगू के परिवार का मजाक उड़ाया जा रहा है और अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो इनकी इज़्ज़त का मजाक उड़ जाएगा ऐसा परिवार वालों का कहना है।


न्यूज़