/hindi/media/post_banners/g5XAu9O4frII7RrnaB7C.jpg)
इंडिया के लिए आज बहुत ही गर्व से भरा दिन है। इंडिया की लड़की ने आज मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है और इंडिया का नाम रोशन किया है। हरनाज़ की उम्र 21 साल है और यह सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद इंडिया से तीसरी महिला हैं जो इस मिस यूनिवर्स बनीं हैं।
हरनाज़ पंजाब से हैं इंडिया से तीसरी महिला हैं जो इस मिस यूनिवर्स बनीं हैं। इजराइल में मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड हुआ था। फाइनल राउंड में हरनाज़ ने साउथ अफ्रीका की पैराग्वे को हराया है। इससे पहले 2020 की मिस यूनिवर्स का नाम है एंड्रिया मज़ा जो कि मेक्सिको से हैं और इन्होंने संधू को अपना क्राउन 2021 में दिया है।
इसका फाइनल राउंड का इवेंट 3 घंटे तक के लिए ब्रॉडकास्ट किया गया था और 160 देशों और यूनियन टेरिटरीज में यह चलाया गया यानि ब्रॉडकास्ट किया गया था। मिस यूनिवर्स के कम्पटीशन में कई राउंड होते हैं जैसे कि पर्सनल स्टेटमेंट, स्विमसूट, इवनिंग गाउन और इंटरव्यू राउंड।
जब यह फाइनल राउंड में थे तब टॉप 3 कंटेस्टेंट से इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि आजकल कि यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगे जिससे वो प्रेशर से आसानी से गुज़र सकें? इस सवाल का जवाब देते हुए हरनाज़ ने कहा था कि आज कल का युथ जो सबसे बड़ी परेशानी से गुज़र रहा है वो है खुद पर भरोसा करने का और वही है जो आपको औरों से अलग बनाता है ।
इसलिए अपने आपको किसी से कम्पेयर करना बंद करें और जरुरी बातों का बारे में खुलकर बात करें। आप आपकी लाइफ के लीडर खुद ही होते हो, आप खुद की आवाज खुद ही होते हो। मैंने भी खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहाँ खड़ी हूँ। इससे पहले सन 2000 में इंडिया से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीता था और सन 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था।
कौन हैं हरनाज़ कौर संधू?
हरनाज़ पंजाब से हैं इंडिया से तीसरी महिला हैं जो इस मिस यूनिवर्स बनीं हैं। इजराइल में मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड हुआ था। फाइनल राउंड में हरनाज़ ने साउथ अफ्रीका की पैराग्वे को हराया है। इससे पहले 2020 की मिस यूनिवर्स का नाम है एंड्रिया मज़ा जो कि मेक्सिको से हैं और इन्होंने संधू को अपना क्राउन 2021 में दिया है।
मिस यूनिवर्स कम्पटीशन में कौन कौन से राउंड होते हैं?
इसका फाइनल राउंड का इवेंट 3 घंटे तक के लिए ब्रॉडकास्ट किया गया था और 160 देशों और यूनियन टेरिटरीज में यह चलाया गया यानि ब्रॉडकास्ट किया गया था। मिस यूनिवर्स के कम्पटीशन में कई राउंड होते हैं जैसे कि पर्सनल स्टेटमेंट, स्विमसूट, इवनिंग गाउन और इंटरव्यू राउंड।
मिस यूनिवर्स बनने के लिए फाइनल सवाल क्या पूंछा गया था?
जब यह फाइनल राउंड में थे तब टॉप 3 कंटेस्टेंट से इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि आजकल कि यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगे जिससे वो प्रेशर से आसानी से गुज़र सकें? इस सवाल का जवाब देते हुए हरनाज़ ने कहा था कि आज कल का युथ जो सबसे बड़ी परेशानी से गुज़र रहा है वो है खुद पर भरोसा करने का और वही है जो आपको औरों से अलग बनाता है ।
इसलिए अपने आपको किसी से कम्पेयर करना बंद करें और जरुरी बातों का बारे में खुलकर बात करें। आप आपकी लाइफ के लीडर खुद ही होते हो, आप खुद की आवाज खुद ही होते हो। मैंने भी खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहाँ खड़ी हूँ। इससे पहले सन 2000 में इंडिया से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीता था और सन 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था।