/hindi/media/post_banners/HECJ5UdC7aWzec6tKYTN.jpg)
इसके ट्रेलर को देख बहुत खुश हैं और बड़ी स्क्रीन पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं। सभी इस ट्रेलर को विनर कह रहे हैं। ट्रेलर में सबसे जरुरी मुद्दा जो बताया गया है वो है महिला और पुरुष में क्रिकेट को लेकर भेद भाड़।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बेसिक चीज़ें जैसे कि स्पोर्ट्स टी शर्ट भी महिलाओं को पुरुष की पहनने दी जाती हैं। यह फिल्म का इंतज़ार लम्बे समय से तापसी के और मिताली के फैंस कर रहे हैं।
जबसे मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की है और भी ज्यादा फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गयी है। फिल्म 15 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी यानि कि कुछ ही दिन बाद अगले महीने में ही।
फिल्म में मिताली राज के बचपन का रोल जिस चाइल्ड एक्टर ने प्ले किया है उसको भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो चाइल्ड एक्टर -
Who Is Inayat Verma?
इनायत वर्मा एक चाइल्ड एक्टर है जिसने लूडो और अजीब दास्तान जैसी फिल्मों में काम किया है। इनायत 2017 इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज टीवी रियलिटी शो की कंटेस्टेंट रह चुकी है। उन्हें शो के फाइनलिस्ट चुने जाने के लिए ₹100000 इनाम के तौर पर मिले थे। उन्होंने 2017 में ही रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ काम किया था। इसके अलावा 2019 में उन्होंने किचन चैंपियन शो में भी काम किया। उन्होंने विराट कोहली का इंटरव्यू भी लिया था।
इनायत पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है। उनके पिता मोहित वर्मा एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां मोनिका वर्मा एक होममेकर। इनायत तीसरी कक्षा में पढ़ रही हैं।